कहीं एक्सपायर दवा तो नहीं खा रहे आप?

कहीं एक्सपायर दवा तो नहीं खा रहे आप? कैसे करें पता, क्या हैं नुकसान

हर दवा की एक एक्सपायरी डेट होती है जिसके बाद उस दवा को लेना नुकसानदायक हो सकता है, इसके कई साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं इसलिए हमेशा दवाई को लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट देखने के लिए कहा जाता है. क्यों है ये जरूरी आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

कहीं एक्सपायर दवा तो नहीं खा रहे आप? कैसे करें पता, क्या हैं नुकसान

कहीं एक्सपायर दवा तो नहीं खा रहे आप…

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) का कहना है कि जैसे घर में पड़े पुराने सामान को बाहर निकाल दिया जाता है वैसे ही कंज्यूमर्स को दवाईयों के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए क्योंकि लंबे समय से घर में पड़ा कोई सामान जैसे अपनी उपयोगिता खो देता है वैसे ही दवाईयों की भी एक एक्सपायरी डेट होती है जिसके बाद उन्हें इस्तेमाल करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. इसलिए उपभोक्ताओं को किसी भी डेट निकल चुकी दवाई को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

1979 में, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने प्रिस्क्रिप्शन और ओवर-द-काउंटर दवाओं पर एक्सपायरी डेट की शुरूआत की. इस तारीख से ये निश्चित हो जाता है कि इस तिथि तक इस दवाई को इस्तेमाल करना सही है. इसके बाद दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसलिए इसे हर दवा निर्माता कंपनी के लिए दवाई पर छांपना अनिवार्य कर दिया गया ताकि दवाई के पत्ते या बोतल पर दवाई के एक्सपायर होने की तिथि अंकित हो. इसे EXP द्वापा अंकित किया जाता है. एक्सपायर हो चुकी दवाओं का उपयोग करना जोखिम भरा और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

एक्सपायर हो चुकी दवाइयां खतरनाक

दवाओं में कई तरह के रसायनों, सॉल्ट और तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है जिनकी इस्तेमाल करने की एक तिथि होती है उसके बाद ये रसायन या सॉल्ट फायदा पहुंचाने के बजाय रिएक्शन भी कर सकते हैं. एक्सपायरी डेट निकलने के बाद इन दवाईयों की रसायनिक संरचना में परिवर्तन हो सकता है जिसके कारण इस दवाई का इस्तेमाल कम प्रभावी और जोखिम भरा हो सकता है. साथ ही कुछ दवाईयों के एक्सपायर होने से बैक्टीरिया के बढ़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है जिससे ये दवाएं बीमारियों पर असर नहीं करती.

क्यों न करें एक्सपायर दवाओं का इस्तेमाल

डॉक्टर कहते हैं कि इन दवाओं का इस्तेमाल करने से कई गंभीर बीमारियां और एंटीबायोटिक रजिस्टेंस होने का खतरा रहता है. एक बार एक्सपायरी डेट बीत जाने के बाद इस बात की कोई गारंटी नहीं रहती कि दवा इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसलिए दवाओं का इस्तेमाल इस पर लिखी एक्सपायरी डेट देखकर ही करना चाहिए.

एक्सपायरी दवाओं को खाने के साइड इफेक्ट्स

एक्सपायरी दवा लेने से शरीर पर रैशिज, दाने, लाल चकत्ते, उल्टियां, घबराहट हो सकती है वही कई बार कई गंभीर बीमारियों की दवाएं ज्यादा रिएक्शन कर सकती है. इसलिए खासकर बच्चों और बुजुर्गों को दवाईयां देते समय दवाई की डेट चेक कर लेनी चाहिए. अगर गलती से दवा दे भी दी गई है तो तुरंत इमरजेंसी में जाकर अस्पताल में दिखाना चाहिए.

एक्सपायर हुई दवाओं का क्या करें

ऐसी कई जगह हैं जहां आप अपनी पुरानी एक्सपायर हुई दवाओं का निपटारा कर सकते हैं. इन स्थानों पर ड्रॉप बॉक्स होते हैं जहां आप अपनी एक्सपायर हुई दवाईयों को छोड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *