इंदौर में …. परेशान बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर के पकड़ लिए पैर ?

इंदौर में प्लॉट पर कब्जे से परेशान बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर के पकड़ लिए पैर

इंदौर में पुलिस की जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने कमिश्नर संतोष कुमारसिंह के पैर पकड़ लिए। इस पर कमिश्नर ने उन्हें तुरंत संभाला और पूरी बात सुनी। बुजुर्ग अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे। कमिश्नर ने उनकी शिकायत पर एसीपी को जांच की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Jansunwai Indore: इंदौर में प्लॉट पर कब्जे से परेशान बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर के पकड़ लिए पैरपुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के हाथ जोड़ते हुए अब्दुल सत्तार।
  1. इंदौर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई।
  2. पुलिस की जनसुनवाई में लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।
  3. पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग की समस्या सुनकर जांच के आदेश दिए हैं।

इंदौर (Jansunwai Indore)। प्लॉट पर कब्जे की शिकायत लेकर आयुक्त कार्यालय पहुंचा वृद्ध पुलिस आयुक्त संतोष कुमारसिंह के पैरों में गिर गया। आयुक्त ने एसीपी को जांच सौंपी है। श्रीनगर (कांकड़) निवासी अब्दुल सत्तार नूर मोहम्मद ने गृह निर्माण सहकारी संस्था से प्लाट खरीदा था। सत्तार के मुताबिक प्लाट पर कब्जा तो उसको मिल गया लेकिन कुछ लोग निर्माण नहीं करने दे रहे।

naidunia_image

आयुक्त ने सत्तार को संभाला और पूरा घटनाक्रम समझा। आयुक्त ने सुनवाई में मौजूद एसीपी कुंदन मंडलोई को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त के मुताबिक जनसुनवाई में सभी तरह की शिकायतें आई हैं।

गुजारे के लिए महिला ने मांगी सिलाई मशीन, तुरंत स्वीकृत

कलेक्टर की जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदक समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। मंगलवार को प्रेमा बडोनिया आर्थिक सहायता के लिए पहुंचीं। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि मेरी कोई संतान नहीं है और पति का निधन हो चुका है।

गुजर-बसर के लिए निजी स्कूल में नौकरी करती थी, लेकिन काम के दौरान पैर फिसलने से पैर की हड्डी टूट गई। ऑपरेशन के बाद राड डली है। इससे मुझे चलने- फिरने में दिक्कत होती है। नौकरी भी छूट गई, जीवन-यापन का कोई साधन नहीं है। मैं बैग, कुशन, लोड कवर बना लेती हूं, लेकिन मेरे पास मशीन नहीं है।

naidunia_image

जनसुनवाई में 250 से ज्यादा आवेदक पहुंचे थे

महिला की परेशानी सुनकर कलेक्टर आशीष सिंह ने रेडक्रास से सिलाई मशीन स्वीकृत की। कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में मंगलवार को 250 से अधिक आवेदक पहुंचे। जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है, ताकि मानिटरिंग पुख्ता तरीके से की जा सके।

जनसुनवाई में अन्य लोगों की समस्याओं को भी अधिकारियों ने अपने कक्ष में बैठकर सुना। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों का समय-सीमा में सकारात्मक रूप से निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर कार्यालय में विकेंद्रीकृत व्यवस्था के तहत हुई जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदकों ने अधिकारियों के कक्ष में भी पहुंचकर समस्याएं बताईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *