ग्वालियर की फूड टेस्टिंग लैब का निर्माण हर हाल में तीन माह में पूरा करें

प्रभारीमंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर में आरटीओ कार्यालय के समीप निर्माणाधीन फूड टेस्टिंग लैब का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और जल्‍द काम पूरा कराने केनिर्देशदिए।

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी उद्देश्य से प्रदेश के महानगरों में अत्याधुनिक फूड टेस्टिंग लैब बनवाई जा रही हैं। संबंधित कार्य एजेन्सी लैब निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिए। श्री सिलावट ग्वालियर में आरटीओ कार्यालय के समीप निर्माणाधीन फूड टेस्टिंग लैब का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने लैब निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अगले तीन माह के भीतर हर हाल में इस लैब का काम पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

भारी मंत्री ने जोर देकर कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा ग्वालियर, इंदौर व जबलपुर में फूड टेस्टिंग लैब बनवाई जा रही हैं। अभी तक केवल भोपाल में यह लैब थी। इस वजह से खाद्य पदार्थों में नमूनों की जांच में देरी हो रही थी। प्रदेश के महानगरों में निर्माणाधीन लैब के पूर्ण होने से खाद्य पदार्थों के नमूनों की जाँच का काम जल्द से जल्द हो सकेगा और लोगों को मिलावट से होने वाली बीमारियों से बचाने के साथ-साथ मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकेगी।

मंत्री सिलावट ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर इंदौर व जबलपुर में 5 – 5 करोड़ रूपए की लागत से फूड टेस्टिंग लैब भवन का निर्माण व अन्य सिविल वर्क कराए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक लैब में अत्याधुनिक उपकरणों के लिये एक – एक करोड़ रूपए की राशि भी सरकार ने मंजूर कर दी है। इस प्रकार कुल 18 करोड़ रूपए की लागत से तीनों शहरों में फूड टेस्टिंग लैब की स्थापना कराई जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा एवं एसडीएम मुरार अशोक चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *