पूर्व गृह मंत्री बोले-कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही पुलिस ?

पूर्व गृह मंत्री बोले-कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही पुलिस
एसपी का जवाब-हमारे अधिकार में नहीं, भूपेंद्र सिंह ने कहा-सफाई मत दीजिए, सब जानता हूं
बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने सागर में जिला योजना समिति की बैठक में सीडीआर निकालने का मुद्दा उठाया।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच कराने की बात कही है।

दरअसल, सागर में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक में शुक्ला अलग-अलग विभागों के कामों की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान सिंह ने कहा- एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लाेगाें के मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकाल रहे हैं।

एसपी की सफाई- यह हमारे अधिकार में नहीं बैठक में मौजूद एसपी विकास शाहवाल ने कहा- आरोप गलत हैं। यह हमारे अधिकार में ही नहीं है।

कलेक्टर बोले- सीडीआर निकालने का प्रावधान नहीं बैठक के बाद एसपी शाहवाल ने दैनिक भास्कर से कहा कि अपराधों की जांच के लिए सीडीआर निकालते हैं। कहीं किसी ने गड़बड़ी की है तो इसकी जांच करवा लेंगे।

वहीं, कलेक्टर संदीप जीआर का कहना है कि सीडीआर निकालने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो जांच में साफ हो जाएगा।

मंत्री ने कहा- 5 माह से धमकियां मिल रहीं विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा- मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने के मामले 5 महीने से सामने आ रहे हैं। इसमें कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस अफसर धमकियां देकर बता रहे हैं कि आपने कुछ लोगों से इस तरह की बातें फोन पर की हैं। मुझे लोग आकर बता रहे हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है।

पीसीसी चीफ बोले- पूर्व गृह मंत्री भी असुरक्षित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब पूर्व गृह मंत्री इस प्रदेश में असुरक्षित हैं तो संदेश साफ है कि यहां माफिया का राज है। पटवारी ने भोपाल में गुरुवार सुबह कहा, ‘पूर्व गृह मंत्री रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही हैं। हम बार-बार कह रहे हैं कि यह मोहन यादव की सरकार नहीं है, बीजेपी की सरकार नहीं है, जनता की भी सरकार नहीं है…ड्रग और भू माफिया की सरकार है। मुझे दुख है कि यहां जनता का राज नहीं, जंगल राज है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *