मामा-भांजी का इश्क!

मामा-भांजी का इश्क! प्यार में एक-दूसरे से बिछड़ने का डर, उठाया ये खौफनाक कदम

यूपी के महाराजगंज में एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मामा और भांजी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामा और भांजी ने एक दूसरे से बिछड़ने के डर से एक साथ जहर खा लिया है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.

मामा-भांजी का इश्क! प्यार में एक-दूसरे से बिछड़ने का डर, उठाया ये खौफनाक कदम

महाराजगंज में मामा-भांजी ने खाया जहर

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मामा को अपनी ही भांसी से प्यार हो गया. दोनों के बीच इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि एक-दूसरे से दूर होने के डर से दोनों जहर खा लिया. दोनों का फिलहाल हॉस्पिटल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों के और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला निचलौल के एक मोहल्ले का है जहां पर गुरुवार को मामा-भांजी ने एक साथ जहर खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ते देख परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद दोनों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. जब दोनों का इलाज चल रहा था उसी बीच वहां पर पुलिसकर्मी पहुंच गया जिससे मामा ने खुद को और भांजी को बचा लेने की गुहार लगाई है.

पहले भांजी को, फिर खुद खाया जहरपुलिसकर्मी ने जब उससे पूरा मामला जानना चाहा तो मामा ने बताया कि उसका भांजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों एक साथ जीना और मरना चाहते हैं. इसलिए वह दुकान से जहर खरीद कर लाया था. पहले उसने भांजी को जहर खिला दिया इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया. पुलिसकर्मी इसके बाद भांजी के पास पहुंचा तो भांजी ने बताया कि मामा ने पानी में कुछ घोल दिया था. उसने मामा ने चाऊमीन के साथ पिला दिया. उसने पीने के थोड़ी देर बाद उसे पेट में तेज दर्द होने लगा. भांजी की उम्र 15 साल बताई जा रही है.

पुलिस कर रही जांचबेटी के जहर खा लेने की बात जब मां को पता चली तो वह अपने ससुराल से वापस मायके आ गई. उसने हॉस्पिटल पहुंचने के बाद पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की 15 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद वह उसे इलाज कराने के लिए मायके लाई थी और यहीं पर छोड़कर वापस चली गई थी. मां ने बताया कि उसे भाई और बेटी की ऐसी करतूत की कोई आशंका नहीं थी. निचलौल सीओ अनुज सिंह ने बताया कि मामा-भांजी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई का जी रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *