देखिए, साढ़े 9 बजे के बाद भी क्‍या है कांग्रेस ऑफिस का हाल…

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के नतीजे घोषित होने के दिन भी कांग्रेस (Congress) पार्टी का दिल्ली ऑफिस बंद दिखा. आज सुबह से एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के ऑफिस में नहीं दिखाई दिया. कार्यालय के बाहर सन्‍नाटा पसरा हुआ था. ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार मान ली.

ANI_HindiNews@AHindinews

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी कार्यालय का दृश्य। .

View image on TwitterView image on Twitter

आपको बता दें कि साल 1993 में दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद साल 1998 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित की अगुआई में कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की. इसके बाद लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा पर कांग्रेस का राज रहा. स्व. शीला दीक्षित लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं.

गौरतलब है कि उन दिनों कांग्रेस का ये दफ्तर कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहता था. जिस दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते थे, उस दिन ढोल, नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता और समर्थक जीत का जश्न मना रहे होते थे. जीत की खुशी में सुबह से ही लड्डू बांटे जाने लगते थे. आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया जाता है. लेकिन आज कांग्रेस पार्टा का ये ऑफिस बंद पड़ा है. यहां कोई चहल पहल नहीं है. ऐसा लगता है दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी को पहले से ही अपने खराब प्रदर्शन की उम्मीद थी इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश दफ्तर पर कोई तैयारी नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *