दिल्ली नतीजे : शुरुआत रुझानों में AAP और BJP के बीच वोट फीसदी में कांटे की टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और चुनाव आयोग के मुताबिक जारी 24 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर है। बीजेपी 11 सीटों पर तो आप 13 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 46.48 फीसदी वोट मिल रहा है तो आप को 47.70 फीसदी वोट मिल रहा है।

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था और आम को 56 फीसदी वोट मिलने का। आपको बता दें कि 2015 के चुनाव में आप को 54.3 फीसदी वोट मिला था और बीजेपी को 32.3 फीसदी वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब 56 फीसदी रहा था।

vote percentage

इस चुनाव के लिए मतदान शनिवार को हुआ था जिसे आप और भाजपा के मुकाबले के रूप में देखा गया। मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद हो गई थी। मतदान के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 की तुलना में पांच फीसद कम रहा। आप ने मत प्रतिशत की घोषणा में देरी को लेकर सवाल उठाए थे।

मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जी बी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *