पंजाब में बाॅर्डर के पास ठेके पर जमीन लेकर की जा रही नशा तस्करी ?
पंजाब में बाॅर्डर के पास ठेके पर जमीन लेकर की जा रही नशा तस्करी, प्रति एकड़ 70 हजार तक रेट
अमृतसर के बाॅर्डर एरिया में गुप्तचर एजेंसियों ने नौ गांवों को नशा तस्करी के लिहाज से संवेदनशील घोषित किया है। इनमें गांव मुहावा, धनोया खुर्द, कक्कड़ नेष्टा, दाउके, राजाताल, धनोया कलां, हवेरियां, नौशहरा ढाला और रत्न खुर्द शामिल हैं। यहां सबसे अधिक ड्रोन बरामद हुए हैं।