अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मंत्रिमंडल में नियुक्त किए गए कई सारे प्रत्याशियों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आ रही है। इस मामले में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने दावा किया है कि ट्रंप के मंत्रिमंडल के कई नामितों और उनके आने वाले प्रशासन के लिए नियुक्त लोगों को बम की धमकियों का निशाना बनाया गया है।
स्वैटिंग घटना का भी मामला आया सामने
एफबीआई ने आगे खुलासा किया कि ट्रंप के कैबिनेट के नेताओं को बम की धमकियों के साथ-साथ स्वैटिंग (परेशान करने या खतरे में डालने के इरादे से किया जाने वाला कॉल) घटना की भी जानकारी दी गई है।
कांग्रसवुमन एलिस स्टेफनिक को बम की धमकी
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित रिपब्लिकन कांग्रसवुमन एलिस स्टेफनिक को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उन्होंने सबसे पहले बताया कि उनके परिवार के घर को बम की धमकी दी गई थी। पुलिस मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई घटनाओं की जांच कर रही है। बता दें कि स्टेफनिक को बम की धमकी तब मिली जब वह अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ थैंक्सगिविंग के लिए वाशिंगटन से न्यूयॉर्क जा रही थीं।
इस मामले में ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि कई लोगों को निशाना बनाया गया था और कानून प्रवर्तन ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की है। हालांकि न तो लेविट और न ही FBI ने किसी के नाम का खुलासा किया।
ली जेल्डिन को भी मिली धमकी
ट्रंप के नामित पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक ली ज़ेल्डिन को भी बम की धमकी मिली। जिसमें उनके घर पर ‘फिलिस्तीन समर्थक थीम’ के साथ ‘पाइप बम की धमकी’ भेजी गई थी। जेल्डिन ने कहा कि हम उस समय घर पर नहीं थे और सुरक्षित हैं। हम स्थानीय अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के लिए आभारी हैं।
इसके साथ ही हाल ही में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल बनने की दौड़ से बाहर हुए फ्लोरिडा के रिपब्लिकन मैट गेट्ज़ को भी निशाना बनाया गया। फ्लोरिडा के ओकालोसा काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने पुष्टि की कि बम की धमकी ने नाइसविले शहर के एक पते को निशाना बनाया था। वहीं पुलिस ने कहा कि घर के मेलबॉक्स को साफ़ कर दिया गया और कोई उपकरण नहीं मिला, और इलाके की तलाशी में कुछ भी नहीं मिला।