बिहार के 13 साल के खिलाड़ी Vaibhav Suryavanshi के पिता के जज्बे को सलाम!
कारोबार छोड़ा, बेची जमीन… बिहार के 13 साल के खिलाड़ी Vaibhav Suryavanshi के पिता के जज्बे को सलाम!
IPL 2025 Auction में बिहार के समस्तीपुर जिले के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदने के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपये की बोली लगाई और अपने साथ शामिल किया। वह आईपीएल में इस उम्र में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। वैभव की कामयाबी के पीछे उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का अहम हाथ रहा।
- बिहार के 13 साल के Vaibhav Suryavanshi को RR ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा
- Vaibhav Suryavanshi बने IPL ऑक्शन इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर
- Vaibhav Suryavanshi की कामयाबी के पीछे उनके पिता का रहा बड़ा हाथ
वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्राफी खेलकर पांच मैचों में 400 से ज्जादा रन बनाए। वैभव को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स ने ट्रायल के लिए नागपुर बुलाया था।
उन्हें एक ओवर में 17 रन बनाने के लिए कहा गया था और वैभव ने पहली ही तीन गेंद पर तीन बेहतरीन छक्के मारे। उनके प्रदर्शन ने विशेष रूप से कोच विक्रम राठौड़ को प्रभावित किया था। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी उनकी बल्लेबाजी के वीडियो क्लिप भी मांगे थे।
वैभव के कोच मनीष ओझा ने कहा,
“वैभव ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह किसी भी कोच के लिए गर्व का क्षण है। वह बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करता है और हमेशा अपनी तकनीक को सुधारने में लगा रहता है। वह गेंदबाज की सोच को समझकर अपनी रणनीति तैयार करता है।”
बता दें कि वैभव युवराज सिंह, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के प्रशंसक हैं और उनकी बल्लेबाजी के वीडियो देखकर प्रेरणा लेते हैं। राजस्थान रायल्स में शामिल होने के बाद उम्मीद है कि वह और निखरेंगे और भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे बनेंगे।