नई दिल्ली। बिहार के समस्तीपुर जिले के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इस बार की आईपीएल नीलामी में तहलका मचा दिया है। राजस्थान रायल्स ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा है। वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है।
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने ….. बेटे की इस कामयाबी से पूरा परिवार बेहद खुश है। वैभव फिलहाल एसीसी एशिया कप अंडर-19 खेलने गया है, इसलिए ज्यादा बातचीत नहीं हो सकी
Vaibhav Suryavanshi के पिता ने बेटे की कामयाबी के लिए छोड़ा कारोबार
वैभव ने पिछले एक साल में स्थानीय टूर्नामेंट में कुल 49 शतक लगाए हैं, जिससे वह चर्चा में आए। संजीव ने अपनी कहानी साझा करते हुए कहा, मैंने वैभव के क्रिकेट करियर के लिए अपना कारोबार छोड़ दिया और काफी मुश्किलों का सामना किया। यहां तक कि जमीन भी बेचनी पड़ी।
वैभव ने छोटी उम्र से ही क्रिकेट में रुचि दिखाई। मैंने घर के बाहर ही नेट लगाकर उसे अभ्यास कराने की शुरुआत की। आज वह मेरा सपना पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब मेरा बेटा राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में आ गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह भविष्य में एक दिन भारत के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।
Vaibhav Suryavanshi ने Ranji Trophy में रचा इतिहस
सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया तब उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी।

वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्राफी खेलकर पांच मैचों में 400 से ज्जादा रन बनाए। वैभव को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स ने ट्रायल के लिए नागपुर बुलाया था।

उन्हें एक ओवर में 17 रन बनाने के लिए कहा गया था और वैभव ने पहली ही तीन गेंद पर तीन बेहतरीन छक्के मारे। उनके प्रदर्शन ने विशेष रूप से कोच विक्रम राठौड़ को प्रभावित किया था। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी उनकी बल्लेबाजी के वीडियो क्लिप भी मांगे थे।

वैभव के कोच मनीष ओझा ने कहा,

“वैभव ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह किसी भी कोच के लिए गर्व का क्षण है। वह बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करता है और हमेशा अपनी तकनीक को सुधारने में लगा रहता है। वह गेंदबाज की सोच को समझकर अपनी रणनीति तैयार करता है।”

बता दें कि वैभव युवराज सिंह, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के प्रशंसक हैं और उनकी बल्लेबाजी के वीडियो देखकर प्रेरणा लेते हैं। राजस्थान रायल्स में शामिल होने के बाद उम्मीद है कि वह और निखरेंगे और भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे बनेंगे।