दिल्ली में तंबाकू बेचने वाले हो जाएं सावधान !

Delhi News दिल्ली में तंबाकू बचने वाले दुकानदारों पर अब एक्शन हो रहा है। यह कार्रवाई उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश के बाद हो रहा है। जिसमें उन्होंने नशा मुक्त दिल्ली के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस एक माह के पायलट प्रोजेक्ट के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की है। इन दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

Hero Image
स्कूलों के बाहर तंबाकू उत्पाद बेचने के खिलाफ की गई कार्रवाई। फाइल फोटो
  1. ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान की गई कार्रवाई।
  2. नशा मुक्त दिल्ली के लिए एक माह का शुरू किया गया है पायलट।
नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर नशा मुक्त दिल्ली के लिए शुरू किए गए एक माह के पायलट प्रोजेक्ट के तहत क्राइम ब्रांच ने जिला पुलिस के साथ मिलकर कई स्कूलों के आसपास औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 74 दुकानदारों के खिलाफ सरकारी आदेश का पालन न करने के आरोप में उनपर भारी जुर्माना लगा कार्रवाई की गई।
 राज निवास में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक
डीसीपी क्राइम ब्रांच भीष्म सिंह के मुताबिक नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की 9वीं राज्य स्तरीय समिति की एक समीक्षा बैठक 26 नवंबर को राज निवास में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।
ठक में उपराज्यपाल ने तीन साल के भतर “नशा मुक्त दिल्ली” के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए ठोस प्रयासों के महत्व पर जोर दिया था और पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक महीने का व्यापक अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था।
तंबाकू मुक्त वातावरण को बढ़ाने के लिए हो रही कानूनी कार्रवाई 
जिसके तहत एक दिसंबर से दिल्ली में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई है। क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक दिसंबर से मध्य, नई दिल्ली, शाहदरा, पश्चिम, दक्षिण, उत्तरी और दक्षिण-पूर्व जिले में स्कूलों के आसपास सिगरेट और तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 74 दुकानदारों की पहचान कर उन्हें दंडित किया गया।
साथ ही चार शेल्टर होम की जांच की गई। छात्रों की सुरक्षा और स्कूलों के आसपास स्वस्थ, तंबाकू मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) छात्रों की भलाई और सीओटीपीए नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। एक महीने तक चलने वाले इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को नशीली दवाओं के खतरे से बचाना है।
GRAP-4 और GRAP-3 के प्रतिबंध हटाए जाएं-SC
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में लागू GRAP-4 और GRAP-3 के प्रतिबंधों को हटाने के लिए कहा है। हालांकि GRAP-2 और GRAP-1 के प्रतिबंध अभी भी राजधानी में लागू रहेंगे। यानि अब दिल्ली में कई चीजों पर पाबंदियां हटेंगी। जिससे राजधानी के साथ-साथ ही NCR के लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *