पर्यटन का ट्रेंड बदला. !
नया साल मनाने के लिए धार्मिक शहर अब लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। 2021 से अब तक इसमें तकरीबन 4 गुना तक का इजाफा हुआ है। वाइल्ड लाइफ का ट्रेंड तो पहले से था, अब ग्रामीण पर्यटन और होम स्टे भी बढ़ रहा है। यह तीनों सेक्टर टॉप थ्री में हैं।
पर्यटन विभाग की प्रदेशभर की सभी 64 होटल फुल हैं। राज्य पर्यटन विकास निगम के जीएम एसपी सिंह बताते हैं कि उनकी होटलों में हर दिन करीब 2000 लोगों की फुल बुकिंग साल के अंत से ही है। ट्रैवल एजेंट और पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक धार्मिक पर्यटन के लिए उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर जैसे शहर सबसे आगे हैं। उज्जैन में सामान्य दिनों में हर दिन लगभग 1.5 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नए साल में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कामाक्षी माहेश्वरी कहती हैं कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद से वे श्रद्धालु भी यहां आ रहे हैं, जो पहले यहां आ चुके हैं। भस्म आरती के लिए वीआईपी बुकिंग तक मिलना मुश्किल हो गया है।
प्रदेश के बाहर नया साल मनाने वालों ने तिरुपति, त्रयंबकेश्वर, वैष्णो देवी और शिर्डी साईं बाबा के दर्शन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। एअर अमन के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नोतानी का कहना है कि नए साल के लिए एयर टिकट की बुकिंग चल रही है।
जंगल का आकर्षण जारी
पचमढ़ी, भीमबैठिका में भी बुकिंग पचमढ़ी, भेड़ाघाट, सांची, खजुराहो, ओरछा, भीमबैठिका, उदयगिरी (विदिशा) की गुफाओं सहित ओंकारेश्वर, मांडू, बांधवगढ़, कान्हा और सतपुड़ा नेशनल पार्क सहित अन्य स्थानों पर भी वाइल्ड लाइफ से लेकर ग्रामीण पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग हो रही है।
गोवा और मुंबई की 75 फीसदी बुकिंग
भोपाल से गोवा के लिए हाल ही में शुरू हुई इंडिगो की फ्लाइट और मुंबई की तीन फ्लाइट्स में 25 दिसंबर के बाद की 75% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। श्रीनगर में नया साल मनाने वाले लोग वाया दिल्ली होकर हवाई यात्रा करने इन डायरेक्ट फ्लाइट से बुकिंग करवा रहे हैं। इन स्थानों के लिए 180 से लेकर 232 सीटर तक एयरक्राफ्ट चलाए जाते हैं।