भारत में टीबी को लेकर डराने वाली स्टडी ?

दो दशक में 6 करोड़ केस और 80 लाख मौतें…भारत में टीबी को लेकर डराने वाली स्टडी

भारत में टीबी काफी लंबे समय से पसरा हुआ है. इस बिमारी से लड़ने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन हाल ही में सामने आई रिसर्च चौंका देती है. रिसर्च में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 2021 से 2040 तक, भारत में टीबी के 6 करोड़ केस, 80 लाख टीबी से मौतें और 146.4 बिलियन जीडीपी का नुकसान होगा.

दो दशक में 6 करोड़ केस और 80 लाख मौतें...भारत में टीबी को लेकर डराने वाली स्टडी

टीबी की लेकर रिसर्च आई सामनेImage Credit source: Ramesh Pathania/Mint via Getty Images

भारत काफी लंबे समय से टीबी से जंग लड़ रहा है, लेकिन अब टीबी को लेकर एक ऐसी स्टडी सामने आई है जो डरा देती है. Journal PLoS Medicine की स्टडी के मुताबिक, भारत में अनुमान है कि दो दशक तक साल 2021 से 2040 तक टीबी के 6 करोड़ केस और 80 लाख मौतें सामने आ सकती है.

स्टडी के मुताबिक, भारत को इस बिमारी के चलते न सिर्फ जान का नुकसान होगा बल्कि माल का भी नुकसान होगा. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 146 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान होने की संभावना है. लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन, यूके के रिसर्चर ने कहा कि इसके चलते कम आय वाले मिडिल क्लास परिवार ज्यादा संकट में है. उनको स्वास्थ्य संबंधी बोझ झेलना पड़ सकता है, जबकि अमीर परिवारों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ सकता है.

क्या होती है टीबी?ट्यूबरक्लोसिस एक बैक्टीरिया से फैलने वाली बिमारी (Bacterial Disease) है. यह एक ऐसी बिमारी है जिससे किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने पर हवा में बैक्टीरिया फैल सकता है और इससे दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. यह बिमारी मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित कर सकती है , साथ ही यह फेफड़ों के साथ शरीर के बाकी हिस्सों को भी प्रभावित कर सकती है.

इस बिमारी को शुरू में ही कंट्रोल कर लिया जाए तो यह सही होने में ज्यादा समय नहीं लगाती है, लेकिन अगर पकड़ न की जाए तो यह मौत का कारण भी बन सकती है. इस बिमारी के सामान्य लक्षणों में लगातार खांसी, सीने में दर्द, बुखार और थकान शामिल हैं.

टीबी को कैसे किया जा सकता है कमकिसी को टीबी है या नहीं इस केस का पता लगाने की दर में सुधार हुआ है. वर्तमान में 63 प्रतिशत केस का अनुमान लगा लिया जाता है. रिसर्च में पाया गया है कि 95 प्रतिशत प्रभावी टीबी के इलाज के साथ ही मामले का पता लगाने से टीबी के बोझ को 78-91 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है और आर्थिक बोझ को 124.2 बिलियन डॉलर तक कम किया जा सकता है.

रिसर्चर ने कहा कि टीबी से लड़ने के लिए और इसको खत्म करने के लिए साल 2000 से ही लगातार फंड जुटाए जा रहे हैं, लेकिन यह अभी भी ग्लोबल फाइनेंसिंग टारगेट से बहुत कम है. साथ ही रिसर्च में कहा गया है कि केस का जल्दी पता लगाने, बेहतर और लगातार दवा खाने, प्रभावी इलाज कराने से इस में सुधार हो सकता है.

रिसर्चर्स ने क्या कहा?रिसर्च के लिए रिसर्चर्स ने एक मॉडल तैयार किया था जिसमें भारत में टीबी के आर्थिक, स्वास्थ्य और जनसंख्या पर होने वाले प्रभाव की रिसर्च की गई. रिसर्चर्स ने कहा, हमने अनुमान लगाया है कि, 2021 से 2040 तक, भारत में टीबी के स्वास्थ्य और व्यापक आर्थिक बोझ में 62.4 मिलियन से अधिक का खर्च आएगा, 80 लाख टीबी से संबंधित मौतें और 146.4 बिलियन जीडीपी का नुकसान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *