नोएडा के गार्डन गैलेरिया स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट में मिली दूसरे राज्यों की शराब ?

Noida: न्यू ईयर से पहले गार्डन गैलेरिया में आबकारी विभाग का छापा, रेस्टोरेंट में मिली दूसरे राज्यों की शराब

नोएडा के गार्डन गैलेरिया स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने वहां से अन्य राज्यों की शराब बरामद की। टीम ने चार आरोपियों को भी पकड़ा है।

excise team raided the warehouse of a bar and restaurant located in Garden Galleria Mall Noida
आरोपी गिरफ्तार….
न्यू ईयर के नजदीक आते ही शराब की तस्करी भी तेज हो गई है। छोटे-मोटे बाजार व कस्बों के अलावा अब मॉल में अवैध शराब परोसी जाने लगी है। इसका पर्दाफाश जिला आबकारी विभाग की टीम ने सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट के गोदाम में छापा मारने के बाद किया है। यहां से टीम ने दूसरे प्रदेश की शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।

दरअसल, न्यू ईयर के नजदीक आते ही आबकारी विभाग की टीम तस्करी रोकने के लिए चौकन्नी हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि न्यू ईयर की तैयारी को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चंद एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिनव शाही व उनकी टीम ने गार्डन गैलेरिया मॉल के मुख्य भवन के लोअर बेसमेंट में माय बार रेस्टोरेंट के स्टोर रूम में तलाशी शुरू की। इस दौरान दो बोतल अन्य प्रांत की एवं 23 अन्य संदिग्ध बोतलें बरामद हुईं, जिसे देखकर आशंक व्यक्त की जा रही है कि अन्य राज्यों की शराब को दूसरी बोतलों में भरा जा रहा है।

आबकारी विभाग की टीम ने चार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा माय बार रेस्टोरेंट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि न्यू ईयर को लेकर लगातार जांच व तलाशी अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब व बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *