कोरोना के खौफ के बीच हरकत में सरकार, ईरान से 234 भारतीयों को वापस लाई

कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वतन वापस लाया गया है। बैच में 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं। ईरान से वतन वापस आए ये भारतीयों का तीसरा बैच है। इससे पहले शुक्रवार को 44 भारतीयों को ईरान से सकुशल वापस भारत लाया गया था।

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया, ‘ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच चुके हैं।’ इसके लिए जयशंकर ने राजदूत धामु और ईरान सरकार का धन्यवाद किया। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में ईरान भी शामिल है।

Dr. S. Jaishankar

@DrSJaishankar

234 Indians stranded in have arrived in India; including 131 students and 103 pilgrims.
Thank you Ambassador @dhamugaddam and @India_in_Iran team for your efforts. Thank Iranian authorities.

ईरान के सरकारी टीवी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से 97 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 611 हो गई है। देश में 12,729 लोग इससे संक्रमित हैं। पश्चिम एशिया में ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।

इससे पहले सऊदी अरब ने कहा कि वह कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए पाबंदी लगाएगा। सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये (रविवार 15 मार्च से) दो सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया है।’

खाड़ी देश भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दुनियाभर में 150,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सऊदी अरब के निकटवर्ती देश ईरान में सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं। ईरान में 11,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 500 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में 100 से अधिक पॉजिटिव मामले

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है और वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 154359 हो गया है। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में जहां पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं भारत में अब तक इससे दो लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इस तरह से देश में यह आंकड़ा 101 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *