आगरा के ग्वालियर हाईवे … गिट्टी से भरे नौ डंपर पकड़े, कार सवार तीन गिरफ्तार ?
खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: गिट्टी से भरे नौ डंपर पकड़े, कार सवार तीन गिरफ्तार
खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी ग्वालियर हाईवे पर खनन और ओवरलोड वाहनों का आवागमन नहीं रुक रहा है। पुलिस ने एक बार फिर चेकिंग करते हुए गिट्टी के नौ डंपर और उनके आगे स्कार्पियो कार में चल रहे खनन माफिया सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है।