शादी के लिए मैरिज गार्डन, होटल-रिसोर्ट बुक करने से पहले जान लें ये बात ?
शादी के लिए मैरिज गार्डन, होटल-रिसोर्ट बुक करने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो होगा नुकसान
शहर में शादी ब्याह के सीजन में कार्ड छपने और बंटने के बाद नगर निगम बिल्डिंग परमिशन सेल ने शहर के 200 मैरिज गार्डन समेत होटल-रिसोर्ट को प्रतिबंधित कर दिया है। मैरिज गार्डन, होटल रिसोर्ट जानें पूरा मामला
Marriage Garden Booking : शहर में शादी ब्याह के सीजन में कार्ड छपने और बंटने के बाद नगर निगम बिल्डिंग परमिशन सेल ने शहर के 200 मैरिज गार्डन(Marriage Garden Booking) समेत होटल-रिसोर्ट को प्रतिबंधित कर दिया है। इस कार्रवाई पर विवाद शुरू हो गया है। निगम कॉल सेंटर में आ रही शिकायतों में लोगों ने आरोप लगाया है कि निगम ने सीजन चालू होने से पहले इस बारे में कोई सूचना जारी नहीं की। इधर, बिल्डिंग परमिशन सेल का कहना है कि इस मामले में बीते एक साल से कार्रवाई संचालित की जा रही है।
50 लोगों से ज्यादा भीड़ जुटाने वाले हर प्रतिष्ठान एवं परिसर में मैरिज गार्डन नियमावली लागू होगी। मनमानी के बाद होने वाले हादसों पर प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। हरेंद्र नारायण, निगमायुक्त
इन नियमों का पालन नहीं हुआ
● एमपी नगर, नर्मदापुरम, रातीबड़ शहर के अनेक छोटे-बड़े होटल अपने हिसाब से हॉल के अंदर भीड़ जमा करते हैं। यहां आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं रहते।
● भीड़ जुटने के दौरान मुख्य मार्ग पर वाहनों को खड़ा करवाया जाता है। पार्किंग के लिए भी किसी प्रकार से क्षेत्र को चिन्हित नहीं किया जाता।
● आपात स्थिति में 100 से ज्यादा लोग एक ही मार्ग से आना-जाना करते हैं जबकि इसके लिए तीन से ज्यादा मुख्य द्वार बनाए जाने जरूरी है।
● छोटे होटल के हॉल में जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटाने के दौरान मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है, जबकि शुल्क पूरा वसूला जाता है।
● छोटे होटल के हॉल में जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटाने के दौरान मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है, जबकि शुल्क पूरा वसूला जाता है।