जिस सड़क से CM गुजरे, 75 करोड़ रु. से बनेगी …!

भोपाल की हमीदिया रोड कंक्रीट-सीमेंट की होगी; बारिश में गड्‌ढे नहीं होंगे …

राजधानी भोपाल की जिस सड़क से CM शिवराज सिंह चौहान 3 महीने पहले गुजरे थे, वह अब 75 करोड़ रुपए में बनेगी। यह रोड पुल बोगदा से भोपाल टॉकीज, शाहजहांनाबाद होते हुए रॉयल मार्केट तक जाएगी। कुल 7 किलोमीटर सीमेंट कांक्रीट रोड होगी। इसके बनने के बाद बारिश में गड्‌ढे नहीं होंगे और PWD को भी रिन्युवल कराने में करोड़ों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

हमीदिया रोड पुराने शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजार और नादरा बस स्टैंड भी यही है। ऐसे में न सिर्फ लाखों लोग बल्कि यात्रियों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि बारिश में सड़क की हालत काफी जर्जर हो जाती है। कई बार तो सियासत गर्मा जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस नेता सड़क के मुद्दे पर शिवराज सरकार को कई बार घेर चुके हैं। वहीं, 26 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सड़क से गुजरने के दौरान नाराजगी जताई थी। इसके बाद से ही सीसी रोड बनाने की प्रोसेस चल रही थी। आखिरकार 75 करोड़ 69 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

प्रदेश की 26 सड़कों में भोपाल की 2, दोनों ही महत्वपूर्ण
हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मध्यप्रदेश की 26 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए कुल 2332 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। केंद्रीय रोड एंड इन्फ्रास्ट्रचर फंड से राशि दी गई है। इन 26 सड़कों में भोपाल की दो सड़कें शामिल हैं। दोनों ही सड़कें महत्वपूर्ण है।

भोपाल की पुल बोगदा से रॉयल मार्केट तक की सड़क सीमेंट क्रांकीट होगी। इससे राहगीरों को काफी राहत मिलेगी।

इन सड़कों के लिए जारी की गई राशि

  • पुराने शहर की सबसे महत्वपूर्ण हमीदिया रोड को सीमेंट क्रांकीट करने के लिए 75 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि मंजूर की गई। पीडब्ल्डी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया कि पुल बोगदा से शाहजहांनाबाद, रॉयल मार्केट तक कुल 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क के बनने के बाद बारिश में गड्‌ढे नहीं होंगे और राहगीरों को परेशानी नहीं होगी।
  • शैतान सिंह चौराहा से मनीषा मार्केट-बंसल हॉस्पिटल-स्वर्ण जयंती पार्क-बावड़िया तिराहा से कोलार रोड मार्ग के लिए 37 करोड़ 30 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इस सड़क की दूरी चार किलोमीटर से ज्यादा है और यह भी सीमेंट क्रांकीट से बनाई जाएगी।

सीएम जता चुके नाराजगी, वे सड़क से गुजरे भी थे
26 अक्टूबर 2022 की रात। सीएम शिवराज सिंह चौहान पुराने शहर की हमीदिया रोड से गुजरे थे। अगले ही दिन सुबह उन्होंने अफसरों की क्लॉस ले ली। कहा था कि ‘मैं कल अचानक भोपाल की सड़कों पर निकला। हमीदिया रोड से शाहजहांनाबाद होते हुए गुजरा। मुझे कल्पना नहीं थी कि सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खराब होगी। ये रोड किसके पास है। PWD और आप लोग यह बताएं कि सड़कों की जब राजधानी में इतनी दुर्गति है तो बाकी जगह क्या हालत होगी। अखबार गड्‌ढों की खबरों से भरे पड़े हैं। क्या मैं रोज गड्‌ढों की खबरें ही पढ़ता रहूं, ऐसा थोड़ी चलेगा। हम अकर्मण्य क्यों हैं, समय पर काम शुरू क्यों नहीं करते। कुछ दिक्कत है तो मुझसे कहो। यह मुझे ठीक नहीं लगा। 15 दिन बाद उन्हीं सड़कों पर फिर निकलूंगा।’ 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 अक्टूबर को शहर की जर्जर सड़कों को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद सड़क निर्माण को लेकर कवायद की गई है।

CM की इस नाराजगी के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी अफसरों ने मैदान में दौड़ लगा दी। कुछ दिन में सड़क की मरम्मत भी करा दी। इसके साथ ही सड़क को सीमेंट क्रांकीट बनाने का प्लान भी तैयार किया। एक वजह यह भी थी कि इसे लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार को लगातार घेर रही थी। हर साल इसी सड़क को लेकर सियासत गरमा रही थी। अब सड़क निर्माण होने से लोगों को काफी फायदा होगा। हालांकि, निर्माण कब से शुरू होगा, इस बारे में अफसर फिलहाल कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन फरवरी से काम शुरू होने की संभावना बताई जा रही है।

सड़कों की वजह से बंद हो चुका CPA
राजधानी में नगर निगम की 3879 किलोमीटर, पीडब्ल्यूडी की 531 किलोमीटर, बीडीए की 150 किलोमीटर और CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) की 132 किलोमीटर सड़कें हैं। सीपीए इसी साल 31 मार्च को बंद हो चुका है और इसकी सड़कें पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई हैं। सीपीए के बंद होने की वजह से भी सड़कें खराब हैं। पिछले साल सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते समय CM शिवराज सिंह चौहान ने इसे बंद करने के निर्देश दे दिए थे। करीब छह महीने की लंबी प्रोसेस के बाद सीपीए हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।

प्रदेश की इन सड़कों के लिए भी मंजूरी

  • नागौद से मैहर बापा सुरधारू परसामनिया रामपुर रोड में 61 किलोमीटर मार्ग के लिए 178 करोड़ रुपए
  • खरदौनकलां-उगली शुजालपुर रोड के लिए 71 करोड़ 23 लाख रुपए
  • NH-39 से सकरिया-काकराहटी-गुन्नौर-दिगौरा- से NH-943 के लिए 63 करोड़ 37 लाख रुपए
  • मऊ-पदाना-तेलन के अपग्रेडेशन कार्य के लिए 79 करोड़ 15 लाख रुपए
  • सेमई से विजयपुर रोड के लिए 57 करोड़ 69 लाख रुपए
  • देवतालाब से पथराहा डाडन-हटवा-सोहरेन-अमोचपहाड़ी-निरपत सिंह रोड के लिए 49 करोड़ 72 लाख रुपए
  • एनएच-44 से जाड़ेरूआ-बेहाटा-सूरोचंदूपूरा-गुठिया-बहुदपुर रोड के लिए 47 करोड़ 62 लाख रुपए
  • शाहपुर-रंगोली-गिरवर-भाईसवाही-हिलगना-धाना-मोकलपुर चौराहे से NH-44 मार्ग के लिए 119 करोड़ 25 लाख रुपए
  • गढ़ाकोटा-बलहे रोड के अपग्रेडेशन कार्य के लिए 33 करोड़ 8 लाख रुपए
  • गढ़ाकोटा-झागरी-केनकारा-सेवास-कनमाड़ रोड के लिए 36.75 करोड़ रुपए
  • बड़ागांव-करहिया-गोदाना-मुहास-लालपुर-पाली रोड मार्ग के लिए 73 करोड़ 10 लाख रुपए
  • बेगमगंज-सागर रोड से महूखेड़ाकलां गोरखा पडारिया-राजधर-रत्नागिरी से सिलवानी-सागर रोड मार्ग के लिए 76 करोड़ 99 लाख रुपए
  • देहगांव-बम्हौरी रोड मार्ग के लिये 59 करोड़ 69 लाख रुपए
  • अमलपुरा-सेवखेड़ा-जावर और सांडखेड़ा-सतवाड़ा-बड़गांवमाली, नहालदा से 5/2 किलोमीटर, एसएच-25 मार्ग के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपए
  • सतरूडा-मुंडी छत्री बिरामावल रोड मार्ग के लिए 48 करोड़ रुपए
  • जावरा-कालूखेड़ा-धोंधर रोड के लिए 32 करोड़ 24 लाख रुपए
  • एबी रोड-हरसोला-दतोड़ा-खानवा रोड के अपग्रेडेशन के लिए 38 करोड़ 45 लाख रुपए
  • गाडरवाड़ा से बारहा रोड के लिए 35 करोड़ रुपए
  • दिगाओमली से दलोदा धुन्ड़का रोड अपग्रेडेशन कार्य के लिए 26 करोड़ 48 लाख रुपए
  • करपी से मुक्तागिरी रोड के लिए 17 करोड़ 49 लाख रुपए
  • मदियादो-राजपूरा रोड के लिए 40 करोड़ 13 लाख रुपए
  • 4 लेन इलीवेटेड कॉरिडोर फ्लाई ओवर महारानी लक्ष्मी बाई से गिरवाई पुलिस चौकी एबी रोड NH-48 से स्वर्ण रेखा नदी ग्वालियर में कंस्ट्रक्शन मार्ग के लिए 778 करोड़ 14 लाख रुपए
  • मेगोवाड़ा से अमरोद-मुंगावली जिला अशोकनगर, ब्रिजपुरा-रूसल्ला बजरंज घटवामंडी, महिदपुर- पिपरसाला परसाराई चंदन-बेहता-बाईबेनी-हेदर रोड मार्ग के लिए 121 करोड़ 44 लाख रुपए
  • 4L+PS मालीबाया से सलकनपुर नीलकछार मार्ग के लिए 96 करोड़ 8 लाख रुपए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *