श्योपुर :रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई की योजना बनाकर भूले अफसर ?

रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई की योजना बनाकर भूले अफसर:नतीजा- माफिया ने बारिश में बंद हुए रास्तो को दुरुस्त कराया, उत्तखन फिर हुआ शुरू

श्योपुर, जिला प्रशासन ने पिछले महीने 6 दिसंबर को रेत माफिया के स्टॉक को नष्ट कराने की कार्रवाई की थी। इसके बाद कहा जा रहा था कि प्रशासन रेत माफिया के खिलाफ जल्द ही बड़ा एक्शन लेगा। लेकिन, अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस वजह से रेत माफिया के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो गए हैं।

स्थिति यह है कि बारिश में चंबल नदी के जो रास्ते बंद हो गए थे उन्हें रेत माफिया ने फिर से दुरुस्त कर रेत का बड़े स्तर पर उत्खनन और परिवहन का कार्य फिर से शुरू कर दिया है।

6 दिसंबर को रघुनाथपुर और ढोढर थाना इलाकों में रेत माफिया के अवैध रेत के स्टॉक को नष्ट करने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान एक भी ट्रैक्टर ट्राली या दूसरी गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। क्योंकि, टीमों के पहुंचने से पहले ही रेत माफिया को इसकी इनफॉरमेशन मिल गई थी। इसके बाद कलेक्टर किशोर कन्याल ने दैनिक भास्कर संवाददाता से फोन पर हुई चर्चा के दौरान कहा था कि,उन्होंने एसपी से बात की है। बहुत जल्द रेत माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

इस बात को अब महीना भर बीत चुका है। लेकिन, रेत माफिया के खिलाफ कोई बड़ा तो दूर कोई छोटा एक्शन भी नहीं लिया जा सका है। इस वजह से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का काम अब फिर से शुरू हो गया है। रेत माफियाओं ने मानपुर और रघुनाथपुर थाना इलाकों में खिरखिरी और सांड के अलावा रिंझेटा और काऊपूरा घाटों से रेत का अवैध उत्खनन करने का काम तेजी के साथ शुरू कर दिया है। जहां रास्ते बारिश के दौरान टूट गए थे, उन रास्तों को भी दुरुस्त कर लिया है ताकि उनके ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों को चंबल नदी से रेत का उत्खनन और परिवहन करने में किसी

तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, चंबल की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर है वह भी इस और ध्यान नहीं दे रहे, पुलिस और खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। इस बारे में बात करने के लिए राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग के डीएफओ सुजीत पाटिल के मोबाइल पर दो बार कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग के सीसीएफ टीएस सुलिया के मोबाइल पर दो बार कॉल किया लेकिन, उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर रखा है।

इनका क्या कहना है इस बारे में जिला खनिज अधिकारी अभिषेक पटले का कहना है कि, जहां-जहां अवैध उत्खनन की सूचना मिलती है हम लगातार वहां पर कार्रवाइयां करते हैं, आपने बताया है वहां भी हम इसे दिखवाएंगे, बहुत जल्द वहां भी कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *