दिसंबर में भोपाल का क्राइम मैप ?
दिसंबर में भोपाल का क्राइम मैप
…खुले में शराब पीने के मामले गोविंदपुरा थाने में ज्यादा, मारपीट के केस पिपलानी में अधिक
शहर में दिसंबर में हत्या, हत्या के प्रयास, नाबालिग बच्चियों के अपहरण, एक्सीडेंट समेत कुल 1583 प्रकरण दर्ज किए गए। ये नवंबर माह की तुलना में 32 कम हैं। खुदकुशी, वाहन चोरी, खुले स्थान पर शराब पीने जैसे मामले में थाना गोविंदपुरा 199 प्रकरण के साथ पहले स्थान और 100 प्रकरण के साथ पिपलानी दूसरे स्थान पर हैं। गोविंदपुरा में 143 मामले आबकारी के दर्ज किए हैं।



इन इलाकों के सभी थाना क्षेत्रों के आंकड़ों को जोड़ा गया है और कुल आंकड़े शहर के सभी थाना क्षेत्रों के हैं।
ये आंकड़े 1 से 31 दिसंबर, 2024 तक के हैं।