भिंड में पुलिस ने चार पनडुब्बी नष्ट की, रेत के अवैध परिवहन करने वाले नौ ट्रक जब्त
सिंध नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रही चार पनडुब्बी को पुलिस और प्रशासन की टीम ने नष्ट कर दिया। वहीं टीम ने रेत के अवैध परिवहन में शामिल नौ वाहनों को जब्त कर लिया है। इनमें कुछ वाहनों में अवैध रेत भरा हुआ है। कलेक्टर सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को रौन और भारौली थाना क्षेत्र की ओर से कार्र
सिंध नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रही चार पनडुब्बी को पुलिस और प्रशासन की टीम ने नष्ट कर दिया। वहीं टीम ने रेत के अवैध परिवहन में शामिल नौ वाहनों को जब्त कर लिया है। इनमें कुछ वाहनों में अवैध रेत भरा हुआ है। कलेक्टर सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को रौन और भारौली थाना क्षेत्र की ओर से कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम को रवाना किया था। डीएसपी मुख्यालय अरविंद शाह का कहना है कि खनिज विभाग की टीम जब्त किए गए वाहनों पर कार्रवाई कर रही है।
रविवार दोपहर में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे खनिज अमला और डीएसपी अरविंद शाह, लहार एसडीओपी अवनीश बंसल को साथ लेकर रौन थाना क्षेत्र के निबसाई गांव में अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। पुलिस और प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले यहां माफिया के लोग भाग निकले। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर चार पनडुब्बी को जब्त कर आग के हवाले कर नष्ट करने का दावा किया है। नौ ट्रक जब्त किए गए हैं। इनमें से दो ट्रक को खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद भारौली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि सात वाहनों पर खनिज विभाग की कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी अरविंद शाह का कहना है कि अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी का कहना है कि जब्त किए गए वाहनों पर खनिज विभाग की ओर से जुर्माने और वाहन राजसात की कार्रवाई की जाएगी।