हर देश की आर्मी को लेकर भी बनाए गए हैं नियम ?

हर देश की आर्मी को लेकर भी बनाए गए हैं नियम, जानें ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है फौज

किसी भी देश में सेना का अहम रोल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी भी देश में सेना की कितनी संख्या हो सकती है? आज हम आपको बताएंगे कि सेना की संख्या कितनी बातों पर निर्भर करती है.

किसी भी देश की सुरक्षी की जिम्मेदारी वहां की फौज के ऊपर होती है. जैसे भारत के अलग-अलग सशस्त्र बलों की यूनिट देश की रक्षा के लिए तैनात रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी भी देश में आर्मी के जवानों की संख्या कितनी हो सकती है और इसको लेकर क्या नियम है. आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी देश में अधिकतम किसी आर्मी हो सकती है.  

देश में सेना का होना जरूरीकिसी भी देश में आर्मी का बड़ा अहम योगदान होता है. आसान भाषा में ये भी कह सकते हैं कि आर्मी के जवान किसी भी देश की बाउंड्री होते हैं. किसी भी बाहरी को सीमा के अंदर घुसपैठ करने से पहले आर्मी जवानों के बाउंड्री से होकर गुजरना पड़ता है. यही कारण है कि अधिकांश देश सेना के लिए बड़ा बजट रखते हैं. 

भारतीय सेनाबता दें कि भारतीय सेना वैश्विक स्तर पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. सैन्य शक्ति के मामले में हमारी सेना अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथे स्थान पर है. वहीं जर्मन डेटाबेस कम्पनी ‘स्टेटिका’ के मुताबिक दुनियाभर में सबसे बड़े सैन्यकर्मियों वाले देशों में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है.

किस देश में हो सकती है कितनी सेना? अब सवाल ये है कि किसी भी देश में कितनी सेना हो सकती है? बता दें कि किसी देश की सेना में सैनिकों की संख्या कई कारकों पर निर्धारित होती है. जिनमें देश का रक्षा बजट, उसकी सैन्य रणनीति और उसकी जनसंख्या का आकार शामिल है.

भारतीय सेनाभारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. भारत में सेना के जवानों की कुल संख्या 51.37 लाख से ज्यादा है. वहीं सक्रिय सैन्य क्षमता 14.55 लाख से ज्यादा है, वहीं पैरामिलिट्री में 25.27 लाख, रिजर्व पर्सनल 11.55 लाख, वायुसेना में 3.10 लाख से ज्यादा, थल सेना में 21.97 लाख और नौसेना में 1.42 लाख जवान है.

अमेरिकी सेनासैन्य शक्ति में सबसे ऊपर अमेरिका का नाम लिया जाता है. बता दें कि अमेरिका में कुल सैन्य कर्मी 21.27 लाख से ज्यादा हैं, सक्रिय सैन्य क्षमता 13.28 लाख, वायुसेना में 7 लाख से ज्यादा लोग, थलसेना में 14 लाख से ज्यादा लोग, नौसेना में 6.67 लाख से ज्यादा सैनिक हैं. इतना ही नहीं अमेरिका के पास 1854 फाइटर्स हैं. इनमें 896 अटैक फाइटर जेट हैं. 957 ट्रांसपोर्ट विमान 648 ट्रेनर्स हैं. 606 टैंकर्स फ्लीट है. 5737 हेलिकॉप्टर्स हैं, इसके अलावा 1000 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. थल सेना के पास 4657 टैंक्स हैं. 3.60 लाख से ज्यादा गाड़ियां1595 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. 1267 टोड आर्टिलरी है. 694 MLRS रॉकेट आर्टिलरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *