कोरोना के खिलाफ लड़ाई, देश के 548 जिले लॉकडाउन, जानें कहां-कहां लगा कर्फ्यू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में लगभग पूरा देश आ चुका है.  देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 471 हो गई है. इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोविड-19 से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कोविड 19 के दुनियाभर में करीब 3 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज हैं और 16,497 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा जानकारियां…

– उत्तराखंड में सुबह 10 बजे से अघोषित कर्फ्यू.

– महाराष्ट्र में कर्फ्यू लागू हो गया है. बिना वजह सड़क पर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. जरूरत पड़ने पर पुलिस उनपर लाठी भी बरसा रही है.

– दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र और पुड्डचेरी में कर्फ्यू, बाहर निकलने के लिए कर्फ्यू पास होगा जरूरी.

– केंद्र शासित प्रदेश समेत 30 राज्यों में लॉकडाउन.

– उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई जगह लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्ती, यूपी में हालात बदतर होने पर प्राइवेट अस्पतालों को अपने हाथ में ले सकती है सरकार.

– कोरोना संक्रमण को देखते आज रात से बंद होंगी सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स, ट्रेन, बस, टैक्सी पहले से ही बंद हैं. देश का 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह बंद.

– कोरोना के चलते अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोईंग ने रोका काम रोका. अमेरिका में मरने वालों की तादाद 552 हुई. इटली में 6,077 लोगों की मौत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *