Coronavirus Live: तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित की मौत, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 536 पहुंचा
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में लगभग पूरा देश आ चुका है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 536 हो गई है. 24 घंटे में 69 नए मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु के मदुरै में कोरोना वायरस से पीड़ित एक 54 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों के मुताबकि मरने वालों की तादाद 9 से बढ़कर 10 हो गई है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा जानकारियां…
– ईरान में फंसे 277 भारतीय विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
– तमिलनाडु के मदुरै में कोरोना वायरस से पीड़ित एक 54 साल के व्यक्ति की मौत.
– आज से पूरे भारत में लॉकडाउन. कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा. सब्जी, फल, दूध, दवाई और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.
– इस बार लॉकडाउन में बाहर निकले तो होगी कड़ी कार्रवाई. गैरजरूरी काम या झूठी वजह बताकर घर से बाहर निकले तो हो सकती है 2 साल तक की जेल.
– लॉकडाउन के दौरान यूपी में आज से जरूरी सामान घरों तक पहुंचाया जाएगा. 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां लगाई जाएंगी.