किसका है कार में मिला 54 किलो सोना?
![किसका है कार में मिला 54 किलो सोना?, इस सवाल पर यह बोले सौरभ शर्मा और चेतन गौर](https://img.naidunia.com/naidunia/ndnimg/30012025/30_01_2025-saurabh_sharma_car_news_2025130_10955.webp)
- सौरभ शर्मा और चेतन गौड़ ने किया सोना अपना होने से इन्कार।
- लोकायुक्त पुलिस ने तीनों को पुलिस रिमांड पर लिया, जांच जारी।
- सौरभ शर्मा के द्वारा उपयोग की जा रही कार में मिला था सोना।
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर में छापेमारी के बाद बरामद संपत्ति की जांच सक्रियता से शुरू कर दी गई है। सौरभ और उसके दोनों राजदार शरद जायसवाल और चेतन गौड़ भी गिरफ्त में हैं।
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त ने पुलिस रिमांड पर लेने के बाद पहले दिन चेतन गौड़ और सौरभ शर्मा को पुलिस कमिश्नरी के एक थाने में रखा था। सुबह होते ही उनको थाने से लोकायुक्त लाया गया। जहां एक कमरे में दोनों को रखा गया।
दो घंटे लगे दस्तावेज जमावट मेंसौरभ शर्मा के घर छापेमारी के बाद दस्तावेज की जमावट भी नहीं की गई थी। उसके गिरफ्तार होने के बाद सौरभ के घर से दस्तावेजों की एक फाइलिंग की गई। इस दौरान करीब दो घंटे का समय लगा। इस दौरान सौरभ को लग रहा था कि उससे फिल्मी अंदाजा में सवाल-जवाब होंगे लेकिन जिस तरह के सवाल हुए, उन पर वह इन्कार ही करता रहा है।
हालांकि पुलिस रिमांड के दौरान उनका थाना बदलती रहेगी। इस दौरान लोकायुक्त के दो पुलिसकर्मी थाने में तैनात किए गए हैं। खाना भी जांच के बाद खिलाया जा रहा है।
किसी से मिलने की इजाजत नहींबुधवार को रिमांड के दौरान सौरभ के स्वजन उससे मिलने लोकायुक्त और हमीदिया अस्पताल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुलाकात करवाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि मामला संवेदनशील है। ऐसे बिना अनुमति के मुलाकात संभव नहीं है।