सौरभ शर्मा ने उगले हिस्सेदार नेताओं और बड़े अफसरों के नाम ?

सौरभ शर्मा ने उगले हिस्सेदार नेताओं और बड़े अफसरों के नाम, पेट्रोल पंप की डील से हुआ ‘ब्लैक किंगडम’ का खुलासा
Saurabh Sharma: लोकायुक्त पुलिस ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ में कई नाम उजागर किए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री और कुछ नेताओं का नाम शामिल है। सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग के कुछ आईपीएस अफसरों के भी संपर्क बताए हैं। पेट्रोल पंप विवाद के बाद सौरभ के कारोबार पर नजर रखी जा रही थी।
  • लोकायुक्त की पूछताछ में सौरभ शर्मा ने उगले कई राज
  • सौरभ शर्मा ने कई नेताओं और अधिकारियों के नाम लिए
  • पेट्रोल पंप की डील के बाद बिगड़ी थी सौरभ की बात
  • परिवहन विभाग के अफसरों के साथ भी सौरभ की नजदीकियां
Saurabh Sharma
Saurabh Sharma Reveals
भोपाल: लोकायुक्त की पूछताछ में पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ने कई बड़े नामों का खुलासा किया है। इसमें एक मंत्री, कुछ नेता और आईपीएस अफसर शामिल हैं। शर्मा ने इन सबके साथ अपने संबंधों का भी जिक्र किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह परिवहन आयुक्त का ज्यादातर काम खुद देखता था। इसके अलावा उसने परिवहन आयुक्त के दफ्तर के कुछ अफसरों से अपनी नजदीकी का भी बताया है।

शर्मा की गिरफ्तारी एक पेट्रोल पंप के सौदे से जुड़े विवाद के बाद हुई है। 5 करोड़ के सौदे में उसने सिर्फ 2 करोड़ ही दिए थे। बाकी 3 करोड़ न देने पर पेट्रोल पंप मालिक ने कई एजेंसियों में शिकायत की, जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की। शर्मा के साथी शरद जायसवाल से भी पूछताछ हो रही है, जो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था। शर्मा की गिरफ्तारी के बाद से ही जिन नेताओं और अधिकारियों के उससे संबंध थे, वे अब बचने के रास्ते ढूंढ रहे हैं।

संबंध हो गए खराब
शर्मा ने परिवहन आयुक्त के दफ्तर में काम करने वाले कुछ अफसरों से अपने करीबी रिश्तों का भी खुलासा किया। उसने बताया कि एक अफसर से अब उसके संबंध खराब हो गए हैं। लोकायुक्त पुलिस शर्मा के इन दावों की जांच कर रही है।पैसे मांगने पर धमकाना शुरू किया
सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी की वजह एक पेट्रोल पंप का सौदा है। रायसेन जिले में उसने लगभग 5 करोड़ रुपये में एक पेट्रोल पंप खरीदा था। इसमें से उसने 2 करोड़ रुपये तो दे दिए, लेकिन बाकी के 3 करोड़ रुपये नहीं दिए। जब पेट्रोल पंप के मालिक ने पैसे मांगने शुरू किए तो शर्मा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक ने शर्मा की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। उसने कई एजेंसियों में शर्मा के खिलाफ शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और शर्मा पर कार्रवाई की।

नेताओं में बढ़ी घबराहट
सौरभ शर्मा ने जिन नेताओं और अधिकारियों के नाम लिए हैं, वे अब घबराए हुए हैं। शर्मा की गिरफ्तारी के बाद से ही वे अपने बचाव की कोशिशों में जुट गए हैं। उन्हें डर है कि शर्मा लोकायुक्त पुलिस के सामने उनके राज खोल देगा। इस वजह से मंत्रालय और राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।शरद नहीं दे रहा है जानकारी
लोकायुक्त पुलिस शर्मा के साथी शरद जायसवाल से भी पूछताछ कर रही है। जायसवाल पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं दे रहा है। वह कह रहा है कि वह सिर्फ होटल और रेस्टोरेंट का काम देखता था। लेन-देन और प्रॉपर्टी में निवेश के बारे में उसे कुछ नहीं पता। लेकिन शर्मा ने बताया है कि व्यापार बढ़ाने के सारे फैसले जायसवाल ही लेता था।

दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
लोकायुक्त का छापा पड़ने से पहले शर्मा और जायसवाल के बीच भी झगड़ा हुआ था। जायसवाल अपने हिस्से में बढ़ोतरी चाहता था, लेकिन शर्मा उसे ज्यादा पैसे नहीं देना चाहता था। दोनों के बीच अरेरा कॉलोनी स्थित दफ्तर में बहस भी हुई थी। लोकायुक्त पुलिस अब दोनों के बयानों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *