भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स की मालकिन ने खाया जहर

भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स की मालकिन ने खाया जहर:ईडी के छापों के बीच खुदकुशी की कोशिश; सर्चिंग में 72.50 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली
जय श्री गायत्री फूड्स की मालकिन पायल मोदी ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। - Dainik Bhaskar

जय श्री गायत्री फूड्स की मालकिन पायल मोदी ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की।

भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे पायल मोदी (उम्र 31 वर्ष) ने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली। जिसके बाद उसे बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पायल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पायल ने जहर क्यों खाया, फिलहाल इसके कारण अभी पता नहीं चल सके हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पायल का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है।

बता दें कि पायल मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक है। पायल किशन मोदी की पत्नी है। किशन मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और एमडी है।

बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर और मुरैना जिले में मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर सर्चिंग की कार्यवाही की थी। गुरुवार को भी सर्चिंग जारी रही।

सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का जिक्र

पायल मोदी का कथित सुसाइड नोट भी सामने आया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके पांच अन्य साथियों के नाम का जिक्र किया है। इनमें चन्द्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजााबी के नाम शामिल हैं। नोट के अनुसार चंद्र प्रकाश पांडे और चिराग पासवान आपस में जीजा-साले हैं। वेद प्रकाश पांडे और चंद्र प्रकाश आपस में सगे भाई हैं। नोट में आरोप लगाया गया है कि उक्त सभी लोग चिराग पासवान की पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर मोदी की कंपनियों पर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे डलवा रहे हैं।

टीआई भूपेंद्र कोल संधू ने बताया कि परिजनों ने सुसाइड नोट छोड़ने की बात कही है। फिलहाल सुसाइड नोट को जब्त नहीं किया है। जब्त कर जांच में शामिल किया जाएगा।

पायल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। वह भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती है।
पायल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। वह भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती है।

ईडी को सर्चिंग में 72.50 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली

ईडी को छापे में विभिन्न कम्पनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली। सर्चिंग के दौरान ईडी को कई दस्तावेज, 25 लाख नकदी और लग्जरी कारें मिली हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने कम्पनी की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए।

ईडी ने बुधवार को भोपाल के बिट्टन मार्केट, शाहपुरा स्थित आवास के अलावा सीहोर-रातीबड़-भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की है। एक टीम फैक्ट्री प्रबंधक के मुरैना स्थित मकान पर भी पहुंची थी।

इन ठिकानों पर की गई सर्चिंग में मोदी के परिसरों में पीएमएलए 2002 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की गई है। सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में की गई जांच-पड़ताल के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, 25 लाख रुपए नकद मिले हैं। इसके साथ ही लग्जरी बीएमडब्ल्यू और फॉरच्यूनर कारें भी मिली हैं। सभी चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजों की जांच में वित्तीय अनियमितता पाई गई।

किशन मोदी, पायल मोदी, अमित कुकलोद के ठिकानों पर सर्चिंग

मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की जांच के दौरान किशन मोदी, पायल मोदी, अमित कुकलोद समेत इनसे जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के आवासीय परिसर और मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक परिसर और कारखाने में जांच की गई है। ईडी ने यह कार्यवाही ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर की।

फर्जी लैब सर्टिफिकेट का उपयोग कर करते थे सप्लाई

मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की जांच से पता चला कि कंपनी अपने निदेशकों के माध्यम से जाली लैब प्रमाण पत्र का उपयोग कर घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलावटी मिल्क प्रोडक्ट्स की सप्लाई कर रही है। इसमें प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन दोनों में ही गड़बड़ी पाई गई। ईडी की जांच में पता चला कि मेसर्स जेजीएफ मिलावटी दूध उत्पाद बनाती थी और इस्तेमाल करती थी।

अब तक 63 सर्टिफिकेट मिले फर्जी

इसके निर्यात को सुरक्षित करने के लिए कथित तौर पर बीआईएस, एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं द्वारा जारी किए गए फर्जी लैब सर्टिफिकेट लगाए जाते थे। जांच में निर्यात निरीक्षण एजेंसी (ईआईए) इंदौर से मिलावटी दूध प्रोडक्ट का प्रमाणीकरण किया जाना बताया गया है। इसका वेरिफिकेशन कराए जाने पर पता चला कि ये प्रमाणपत्र या तो मूल रूप से हैं या अन्य कंपनियों को जारी किया गया या धोखाधड़ी से हासिल किया गया है।

जांच के दौरान अब तक 63 फर्जी लैब सर्टिफिकेट की पहचान की गई है। जिनका उपयोग मिलावटी दूध के निर्यात के लिए किया जाता था और घरेलू उपभोग के लिए विभिन्न देशों में उत्पाद भेजे जाते थे।

………………………………………………….

ईडी ने पनीर-मावा फैक्ट्री पर छापा मारा
भोपाल-सीहोर और मुरैना में जयश्री फूड्स पर कार्रवाई; 27 देशों में फर्जी सर्टिफिकेट से करते थे सप्लाई

राजधानी के जयश्री गायत्री फूड के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा है। गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है। ईडी ने बुधवार सुबह से भोपाल, मुरैना, सीहोर सहित अन्य ठिकानों पर भी रेड डाली है। इस कंपनी के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट भी होते हैं।

इन उत्पादों को भेजने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर कारोबार किए जाने की बात सामने आई है। इसके जरिए विदेशी निवेश किया जा रहा है। शिकायत के बाद ईडी ने कार्रवाई शुरू की है। इस कंपनी पर छह महीने पहले राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने भी छापेमारी की थी।

कार्रवाई के दौरान ये जानकारी सामने आई है कि 27 देशों में भेजे जाने वाले प्रोडक्ट्स के सर्टिफिकेट फर्जी हैं। साथ ही दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी। भोपाल में ईडी की ये कार्रवाई बिट्‌टन मार्केट के पास स्थित कंपनी के ऑफिस में की जा रही है।

19 जनवरी 2022 को भी फैक्ट्री उत्पादन बंद कराया गया था। फैक्ट्री के केमिकलयुक्त पानी से किसानों की फसल खराब होने और जल प्रदूषण के उपाय न होने की शिकायतें मिली थीं। जांच में दोषी पाए जाने पर बोर्ड ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

ईडी बिट्‌टन मार्केट के पास स्थित कंपनी के ऑफिस और मालिक किशन मोदी के शाहपुरा स्थित घर में जांच कर रही है।
ईडी बिट्‌टन मार्केट के पास स्थित कंपनी के ऑफिस और मालिक किशन मोदी के शाहपुरा स्थित घर में जांच कर रही है।

15 से ज्यादा अफसरों की टीम मालिक के घर पहुंची गायत्री फूड्स के मालिक किशन मोदी के भोपाल के शाहपुरा में स्थित घर मोदी भवन में भी ईडी की टीम जांच कर रही है। तीन से चार गाड़ियों में आए ईडी के 15 से 20 अधिकारी किशन के घर के भीतर हैं। बाहर सुरक्षा के लिए सीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है। किशन पर मनी लांड्रिंग और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्रियां चलाने के आरोप हैं।

कम्पनी के वित्तीय लेन देन की जांच में जुटी ईडी ईडी की टीम सभी ठिकानों पर कम्पनी के प्रमोटर्स और मालिकों के वित्तीय लेन देन और मनी लांड्रिंग से जुड़े अन्य मामलों की छानबीन में जुटी है। कम्पनी के रियल एस्टेट और अन्य फर्मों से लिंक की भी तलाश की जा रही है। यह जांच दो दिन तक चलने की उम्मीद है।

पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर छापा।
पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर छापा।

सीहोर में भी कंपनी की पनीर फैक्ट्री पर रेड सीहोर-रातीबड़-भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी कार्रवाई चल रही है। पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों की टीम पनीर फैक्ट्री पहुंची। यहां जांच पड़ताल की जा रही है। एक टीम फैक्ट्री प्रबंधन के मुरैना स्थित ठिकाने पर भी पहुंची है।

पूरी कार्रवाई को अत्यंत गोपनीय रखा गया है। फैक्ट्री प्रबंधन या किसी आधिकारिक सूत्र की ओर से अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फैक्ट्री के बाहर तैनात पुलिस भी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी साझा करने से बच रही है। बाहर से बुलाई गई पुलिस टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं।

सीहोर पुलिस को ईडी एक्शन की भनक नहीं जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधक का घर सीहोर के जंगली अहाता क्षेत्र में स्थित पारस विहार फेज-टू में भी है। यहां पर भी सीआरपीएफ और ईडी की टीम सर्चिंग के लिए पहुंची है। कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि सीहोर पुलिस को अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं है। संभवत: भोपाल से ही पुलिस ईडी टीम के साथ आई होगी।

कंपनी के मालिक नरेंद्र मोदी के गणेशपुरा स्थित आवास पर दबिश।
कंपनी के मालिक नरेंद्र मोदी के गणेशपुरा स्थित आवास पर दबिश।

मुरैना में कृष्ण मिल्क प्रोडक्ट्स पर भी छापा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह मुरैना में कंपनी के मालिक नरेंद्र मोदी के गणेशपुरा स्थित आवास और सीहोर स्थित फैक्ट्री पर छापेमारी की। घर पर ताला होने के कारण ईडी अधिकारियों को मेन गेट का ताला तोड़ पड़ा। मोदी की मुख्य दुकान कृष्ण मिल्क प्रोडक्ट्स महाराजपुर रोड पर स्थित है।

नरेंद्र मोदी के दो बेटे अमित और किशन मोदी सीहोर स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री का संचालन करते हैं। दो साल पहले आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी, जिसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था।

पहले से ही विवादों में है कंपनी

गायत्री फूड्स एंड डेयरी प्रोडक्ट के मालिक मोदी की राजनीतिक नजदीकियां भी सामने आई हैं। बताया जाता है कि मोदी परिवार का प्रदेश की राजनीति में बड़ा दखल रखने वाले और पावर फुल नेता से भी नजदीकियां हैं। इस कम्पनी के प्रमोटर्स में किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी, पायल मोदी, चंद्र प्रकाश पांडेय के नाम सामने आए हैं।

यह कम्पनी पहले भी विवादों में रही है। कम्पनी पर पनीर, घी, चीज व अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स में जानवरों की चर्बी मिलाने का आरोप लग चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *