अमेरिका में कब-कब हुए विमान हादसे?

अमेरिका में कब-कब हुए विमान हादसे? एक में तो चली गई थी 3 हजार लोगों की जान

अमेरिका में हाल ही में भीषण विमान हादसा हुआ. इस हादसे में 67 लोगों की मौत हुई. अमेरिका के इतिहास में हुआ यह पहला विमान हादसा नहीं था. इससे पहले भी देश में कई बार विमान हादसे हुए, जिसमें एक गलती की वजह से हजारों की संख्या में लोगों की जान गईं.

अमेरिका में हाल ही में भीषण विमान हादसा सामने आया है. एक विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई और विमान और हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई हैं. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के नजदीक अमेरिकन एयरलाइंस के प्लेन और हेलीकॉप्टर की टक्कर हुई थी.

विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे. वहीं, आर्मी हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे. इस हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई. किसी के भी बचाने होने की संभावना नहीं है इसीलिए रेस्क्यू ऑपरेशन को रिकवरी ऑपरेशन में बदल दिया गया है. डी.सी. फायर और ईएमएस प्रमुख जॉन डोनेली ने गुरुवार सुबह जानकारी दी कि हमें नहीं लगता है कि इस हादसे में कोई जिंदा बचा होगा.

कब-कब हुए देश में विमान हादसे

बुधवार को बॉम्बार्डियर सीआरजे-701 वाले विमान और यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की टक्कर पोटोमैक नदी के ऊपर हुई और दोनों विमान बर्फीले पानी में जा कर गिर गए. अमेरिका में आज तक हुए सबसे खतरनाक विमान हादसों में से ये एक है.

2009 का विमान हादसा

साल 2009 में भी अमेरिका में भीषण विमान हादसा सामने आया था, जिसने कई लोगों की जान ले ली थी. 12 फरवरी, 2009 को कोलगन एयर का एक विमान बफेलो, न्यूयॉर्क के पास क्रैश हो गया, जिसमें 45 यात्रियों, दो पायलटों और दो फ्लाइट अटेंडेंट सहित बॉम्बार्डियर डीएचसी-8 प्रोपेलर विमान में सवार सभी लोग मारे गए थे. इस हादसे में जब विमान क्रैश हुआ था तो जमीन पर मौजूद एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई थी, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 50 हो गई थी.

27 अगस्त 2006

देश में साल 2006 में 27 अगस्त में केंटुकी के लेक्सिंगटन में उड़ान भरते समय एक कॉमेयर विमान क्रैश हो गया, क्योंकि वह गलत रनवे से निकल गया. चालक दल के दो सदस्य और 47 यात्री इस हादसे में एक गलती की वजह से मारे गए थे.

12 नवंबर 2001

साल 2001 में 12 नवंबर को उड़ान भरने के फौरन बाद कौन जानता था कि विमान इतने बड़े हादसे का शिकार हो जाएगा. डोमिनिकन के रास्ते में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान न्यूयॉर्क के क्वींस में बेले हार्बर में क्रैश हो गया. विमान में सवार सभी 260 लोग मारे गए थे.

11 सितंबर 2001

सिर्फ नवंबर ही नहीं बल्कि सितंबर में भी देश के लिए एक विमान हादसा सबसे बड़ी मुश्किल बन कर सामने आया था. इस हादसे में 100 – 200 नहीं बल्कि 3 हजार लोग मारे गए थे. लेकिन इस बार कोई प्लेन क्रैश नहीं हुआ था, कोई गलत रनवे पर नहीं गया था, न ही विमान की टक्कर हुई थी, बल्कि 19 अल-कायदा हाइजैकर ने चार जेटलाइनरों पर कब्जा कर लिया था, दो विमानों को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भेज दिया था, तीसरे को अर्लिंगटन, वर्जीनिया में पेंटागन में और चौथे को पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के एक मैदान में भेज दिया था. 9 / 11 अमेरिका के इतिहास का सबसे घातक हमला था.

31 जनवरी 2000

साल 2000 में 31 जनवरी को अलास्का एयर लाइन एक विमान कैलिफोर्निया के अनाकापा द्वीप के पास प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में 83 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी.

17 जुलाई 1996

साल 1996 में ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइंस की एक उड़ान पेरिस, फ्रांस जाते समय न्यूयॉर्क के पूर्वी मोरीचेस के पास अटलांटिक महासागर में क्रैश हो गया था. विमान में सवार सभी 230 लोग मारे गए थे.

11 मई 1996

मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लगभग 10 मिनट बाद वैलुजेट एयरलाइंस का एक विमान एवरग्लेड्स में हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में सभी 105 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी.

31 अक्टूबर 1994

इंडियाना के रोजलॉन में एक अमेरिकी ईगल उड़ान का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 64 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई.

8 सितंबर 1994

यूएसएएयर का एक विमान पिट्सबर्ग में उतरने की कोशिश करते समय हादसे का शिकार हो गया. इसमें 127 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई. प्रभाव और आग से हवाई जहाज नष्ट हो गया.

19 जुलाई 1989

यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में खराबी आ गई और वह आयोवा के सियोक्स सिटी में उतरने की कोशिश करते समय हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में 110 यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई थी.

16 अगस्त 1987

रोमुलस, मिशिगन में नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे बिजली के खंभे, किराये की कार की सुविधा और जमीन टकरा गई. दुर्घटना में 148 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी.

2 अगस्त 1985

तूफान के दौरान डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के लिए पहुंचते समय डेल्टा एयर लाइन्स की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसने एक कार और दो पानी के टैंकों को टक्कर मार दी और 134 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी.

9 जुलाई 1982

पैन अमेरिकन वर्ल्ड एयरवेज की एक उड़ान लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई और पेड़ों और घरों से टकरा गई, जिससे विमान में सवार 145 लोगों की जान गईं.

13 जनवरी 1982

एयर फ्लोरिडा की एक फ्लाइट वाशिंगटन, डी.सी. के पास पोटोमैक नदी में गिर गई, जिससे 70 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई. उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *