ग्वालियर; बारिश में उखड़ी थीं सड़कें:4 माह बाद भी नहीं हुई रिपेयर !

बारिश थमें चार महीने से ज्यादा बीत चुके है। तब भी निगम का अमला बारिश में सड़कों पर हुए गड्ढों को नहीं भर सका है। जहां पानी और सीवर की लाइनें डाली गईं। वहां भी सड़कें खुदी पड़ी है, क्योंकि इन चार महीने में निगम के जिम्मेदार अफसर 2 मिक्सर प्लांट में से सिर्फ एक को ही चालू कर पाए हैं। शहर की मुख्य सड़क पड़ाव चौराहा-गुरुद्वार चौराहा (दोनों तरफ) की सड़क में कई स्थानों पर गड्ढे है।
यहीं स्थिति बिरला अस्पताल से पिंटो पार्क तक की सड़क बन हुई है। सड़कों के गड्ढों के कारण लोगों को वाहन चलाना मुश्किल है। वहीं पेच रिपेयरिंग में भी वीआईपी कल्चर हावी है। जिन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के कार्यालय हैं वहां ही पेच रिपेयरिंग का कार्य दिखाई देता है। इसी का परिणाम है कि महापौर कार्यालय, निवास, विधायक और मंत्रियों के निवास की रोड पर गड्ढे नजर नहीं आते हैं। यही हाल गांधी रोड का भी है। यहां अधिकारियों के बंगले होने से निरंतर पेच रिपेयरिंग होती है,बाकी जगह लोग गड्ढों से गुजरना पड़ रहा है।
देखिए… शहर की सबसे व्यस्त सड़कों पर हाल-एक नहीं अनेक गड्ढे ही गड्ढे
तानसेन क्रासिंग से आबकारी ऑफिस इस रोड पर एक साल पहले पानी की लाइन डाली गई थी। जिसके बाद पूरी रोड खुद पड़ी है। अभी तक नगर निगम इस रोड रेस्टोरेशन तो दूर पेच रिपेयरिंग तक का काम नहीं कराया है।
बिरला हॉस्पिटल-पिंटो पार्क रोड: यहां के हालात ज्यादा ही खराब है। सड़क में एक नहीं अनेक गड्ढे ही गड्ढे है। रात के वक्त तो वाहन कई बार गिर पड़ते है।
गुरुद्वारा से पड़ाव चौराहा: ये रोड शहर की सबसे बेहतर सड़क थी। लेकिन बारिश से दोनों तरफ की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। यहां पर पेच रिपयेररिंग का काम नगर निगम ने नहीं कराया। जबकि रोज पेच रिपेयरिंग का वाहन उक्त रोड से गुजरता है।
..इसलिए नहीं हो रहा काम
निगम के 2 डामर-गिट्टी मिक्सर प्लांट है। बारिश में यह सिर्फ बंद रहते हैं। बारिश खत्म होने के बाद भी बहोड़ापुर जोन कार्यालय में लगा मिक्सर प्लांट चालू नहीं किया गया। अभी लक्ष्मण तलैया और पोट होल मशीन से काम हो रहा है। इस कारण पेच रिपेयरिंग का काम धीमा है।
खत्म होने को डामर के ड्रम डिपो में डामर के ड्रम भी खत्म होने को हैं। जो कुछ ड्रम हैं उन्हें इमरजेंसी के लिए रखा है। अब निगम 400 डामर के ड्रम मंगाने के लिए टेंडर करेगा। इसमें समय लगेगा। ऐसे में फरवरी माह भी खुद सड़कों पर लोगों को गुजरना होगा।
मंत्री भी जता चुके नाराजगी अल्प प्रवास पर आए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी जब बसंत विहार और विवेक विहार की रोड से गुजरे तो इनकी स्थिति देखकर नाराज हुए। उन्होंने कहा था ग्वालियर शहर को गांव बनाकर रख दिया है।
जल्द शुरू करेंगे प्लांट पेच रिपेयरिंग का काम निरंतर चल रहा है। मिक्सर प्लांट एक बंद हैं, जिसे दो दिन शुरू कराएंगे। -जेपी पारा,अधीक्षण यंत्री, नगर निगम