बिछड़ों को मिला रहीं लेडी आईपीएस..पढ़ें अनुकृति शर्मा का नासा की वैज्ञानिक से IPS तक का सफर ?

MahaKumbh: 580 किमी दूर रहकर भी बिछड़ों को मिला रहीं लेडी आईपीएस, पढ़ें नासा की वैज्ञानिक से IPS तक का सफर
लेडी आईपीएस महाकुंभ से 580 किमी दूर रहकर भी बिछड़ों को मिला रहीं। एडिशनल एसपी संभल अनुकृति शर्मा के प्रयासों से दर्जनों लोग घर पहुंच गए हैं। विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ नेपाल के एक श्रद्धालु को भी उन्होंने मिलवाया। 
ढ़ें अनुकृति शर्मा का नासा की वैज्ञानिक से IPS तक का सफर
‘सीख ले फूलों से गाफिल मुद्दआ-ए-जिंदगी, खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है।’ महाकुंभ क्षेत्र से 580 किमी दूर रहकर भी मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाने का काम कर रहीं आईपीएस अनुकृति शर्मा पर यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं।

संभल में बतौर एडिशनल एसपी तैनात इस युवा अफसर के प्रयास ही हैं जो देश के विभिन्न राज्यों ही नहीं बल्कि नेपाल का भी एक श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर पहुंच चुका 

Mahakumbh Prayagraj 2025 Sambhal Additional SP Anukriti Sharma Journey from NASA to IPS Officer
Mahakumbh Prayagraj 2025 Sambhal Additional SP Anukriti Sharma Journey from NASA to IPS Officer
30 जनवरी से उन्होंने अपने निजी एक्स हैंडल से ऐसे लोगों की तस्वीरें साझा करनी शुरू कीं, जो मेले में अपनों से बिछड़ गए थे। इनमें से कई ऐसे लोग भी थे जो बिछड़ने के बाद महाकुंभ मेले के खोया पाया केंद्रों पर पहुंचे थे और उनके अपनों को इसकी जानकारी ही नहीं थी।

Mahakumbh Prayagraj 2025 Sambhal Additional SP Anukriti Sharma Journey from NASA to IPS Officer
एक्स पर अपने फॉलोअरों के साथ-साथ देशभर में फैले अपने बैचमेट के साथ भी उन्होंने इन जानकारियों को साझा किया। इसी का नतीजा रहा कि अपनों से न मिलने का दर्द लेकर भटकने वाले कई चेहरों की मुस्कान उनके प्रयासों से लौट आई। 
Mahakumbh Prayagraj 2025 Sambhal Additional SP Anukriti Sharma Journey from NASA to IPS Officer
इसे लेकर आईपीएस अनुकृति कहती हैं कि कुंभ में करोड़ों लोग आ रहे हैं और मेला प्रशासन व पुलिस ने बहुत से बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाया है। ऐसे में उन्हें भी लगा कि अगर अपने प्रयास से वह ऐसे लोगों के लिए कुछ कर सकें तो इससे अच्छा क्या होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *