24 घंटे में सामने आए कोरोना के 114 नए मामले, देश में पीड़ितों की संख्या 800 के पार
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) का कहर झेल रही दुनिया के सामने रोज नई चुनौतियां आ रही हैं. अमेरिका और इटली में हाल बेहाल हैं. भारत में भी पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 17 की मौत हो चुकी है जबकि 808 संक्रमित हैं.
– लॉकडाउन के बाद शहरों से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन. राज्यों को गृहमंत्रालय ने लोगों को बाहर जाने से रोकने के निर्देश दिए है. उनके रहने और खाने का इंतजाम करने का आदेश दिया गया है.
– विदेश से आए लोगों की जांच में राज्यों की बड़ी लापरवाही. पिछले 2 महीने में आए 15 लाख लोग, लेकिन कुछ ही लोगों की जांच हुई. केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने दिये जांच के आदेश.
– देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए. भारत में 808 संक्रमित, अब तक 17 लोगों की मौत.
– मुंबई में कोरोना संक्रमित 85 साल की महिला की मौत. यूपी में कोरोना संक्रमित की संख्या 50 के पार पहुंची.
– दुनिया भर में अब तक कोरोना से 26 हजार 350 लोगों की मौत. 5 लाख 72 हजार लोग संक्रमित.
– अमेरिका में शुक्रवार को 345 लोगों की मौत, 1 लाख संक्रमित.
– इटली में 24 घंटे के दौरान करीब 1000 लोगों की मौत.
– दक्षिण अफ्रीका में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित. इराक में 11 अप्रैल तक ट्रैवल बैन, विदेशी उड़ानें रद्द.