केवी में कराना है एडमिशन तो कर लें तैयारी … 28 फरवरी से केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के लिए खुलेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल

केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 28 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। फर्स्ट क्लास में एडमिशन कराने के लिए केवी के पोर्टल या http://kvsangathan.nic.in इस बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगे। एडमिशन के लिए अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और मोबाइल ऐप दोनों से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। देश में कुल 1,225 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें करीब 12,92,767 छात्र पढ़ते हैं। यूपी में 75 से अधिक केवी संचालित हैं। मेरठ में 3, लखनऊ में 5, प्रयागराज में 9 और कानपुर में भी सर्वाधिक 9 केवी संचालित हैं। इसके अलावा आगरा, गाजियाबाद, बरेली, वाराणसी में भी केवी हैं।

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए एडमिशन शेड्यूल
केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए एडमिशन शेड्यूल

5 नहीं 6 साल के बच्चे का भी एडमिशन
केवी संगठन ने इस बार पहली कक्षा में प्रवेश के लए नामांकन की न्यूनतम आयु 1 साल बढ़ा भी दी है। इसके अनुसार अब 1 मार्च 2022 तक 6 वर्ष पूरा करने वाले छात्र पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पिछले साल तक यह उम्र 5 साल थी, लेकिन नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इसे 1 साल बढ़ाया है। इस बदलाव के बाद फर्स्ट क्लास में 6 से 8 साल तक के बच्चे का एडमिशन हो सकेगा। कक्षा दो में छह से आठ साल, कक्षा तीन में सात से नौ वर्ष, कक्षा चार में आठ से 10, पांच में नौ से 11 वर्ष, छह में 10 से 12 वर्ष, सात में 11-13 वर्ष, आठ में 12-14 वर्ष, नौवीं में 13-15 वर्ष और 10वीं में 14-16 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है। यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू कर दी गई है।

25 मार्च को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट
कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी। 1 अप्रैल 2022 को दूसरी और 8 अप्रैल को तीसरी सूची जारी की जाएगी।

केवी में पहली क्लास में एडमिशन का शेड्यूल

  1. प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण शुरू – 28 फरवरी सुबह 10 बजे से
  2. प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि – 21 मार्च शाम सात बजे
  3. पंजीकरण बच्चों की चयनित व प्रतीक्षा सूची का प्रदर्शन – 25 मार्च
  4. प्रथम सूची से विभिन्न चरणों की प्रवेश प्रक्रिया -8 अप्रैल तक
  5. सीट रिक्त रहने पर दोबारा पंजीकरण – 13 से 16 अप्रैल तक
  6. इन पंजीकृत छात्रों के प्रवेश- 18 से 22 अप्रैल तक

सेकेंड और बाकी क्लास में एडमिशन शेड्यूल

  • सेकेंड क्लास से ऊपर की कक्षाओं हेतु आफलाइन रजिस्ट्रेशन- आठ से 16 अप्रैल तक
  • सेकेंड क्लास व अन्य कक्षाओं की सूची जारी – 21 अप्रैल
  • सेकेंड से आगे की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया- 22 से 28 अप्रैल तक
  • कक्षा 11वीं को छोड़ अन्य कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि : 30 जून

एडमिशन में चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

  1. स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना
  2. आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  3. जिन छात्रों के माता पिता KV संगठन में काम कर रहे है उनके सम्बन्ध होने का सर्टिफिकेट अनिवार्य
  4. आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य
  5. विकलांगता सर्टिफिकेट (जो भी बच्चे विकलांग हो)
  6. कक्षा 1 में एडमिशन ले रहे बच्चे के लिए ऑथॉरिज़ेड अथॉरिटी से जारी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  7. जो भी अभिभावक सेना से जुड़े है उनका रिटायर होने का सर्टिफिकेट
  8. SC/ST, पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए जातिप्रमाण पत्र

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ये 10 स्टेप करें फॉलो

  • सबसे पहले KV संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • आपके सामने केवीएस का होम पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर आवेदक नया पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बैक टू इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शंस पर क्लिककरें
  • नए पेज पर सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
  • अब आप प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपके न्यू रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ आपको सभी जानकारियों को भरना है।
  • इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक कर दे, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको OTP(वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
  • अब OTP को बॉक्स में भरें। पंजीकरण फॉर्म प्रिंट के लिए प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन में समस्या सुलझाएगी हेल्पलाइन
एसटी 7.5%, एससी 15%, गरीब परिवार के छात्र 25% ,विकलांग छात्र 3% रिजर्वेशन मिलता है। अगर किसी पेरेंट्स को रजिस्ट्रेशन में परेशानी है तो वो संगठन के हेल्पलाइन नंबर 011-26858570, 011-26512579 की मदद ले सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालयों में एडिमशन में इन्हें प्राथमिकता

  • केवी में सबसे पहले एडमिशन सेंट्रल गर्वमेंट इंप्लायी, सेना से रिटायर, EX-SERVICEMN जो विदेश में रह रहे एम्प्लाइज के बच्चों को मिलता है।
  • देश में HIGH ORGANISATION(संस्थानों) में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे
  • ऐसे विदेशी जो भारत में सरकारी काम से रह रहे हैं, उनके बच्चे साथ ही जिन बच्चों के माता पिता राज्य सरकार कार्यालयों में हैं।
  • चौथी प्राथमिकता सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा को दी गयी है (यानि वैसे तो कक्षा 2 से 8 तक एडमिशन श्रेणी के अनुसार होता है यदि सीट खाली होती है तो हर श्रेणी में लाटरी सिस्टम का उपयोग किया जाता है जिसमे कक्षा 6 के लिए एकल बालिका कोटा शामिल किया गया है)
  • अंत में सिविलियंस ऐसे बच्चे जिनका घर केवी से पांच किमी की दूरी पर है उन्हें प्रवेश दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *