कोरोना वायरस से अमेरिका में हालात बेकाबू, मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंची

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। अमेरिका में स्थिति दिनों-दिन भयावह होती जा रही है। अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक एक लाख मामलों की पुष्टी हो चुकी है। यहां बीते 24 घंटों में 345 मौतें और 18000 नए मामले सामने आए हैं। एएफपी न्यूज एजेंसी ने ये जानकारी दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संक्रमित मामले बढ़ने के पीछे बड़े पैमाने पर संदिग्धों की जांच करना बताया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमारी अधिक जांच का नतीजा है।’

वहीं, वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने कोरोना के कारण घरों में कैद लाखों अमेरिकियों निशुल्क ऑनलाइन योग कक्षाएं देने की घोषणा की है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना शाम पांच बजे दी जाएंगी।

AFP news agency

@AFP

US confirmed coronavirus cases cross 100,000, according to tracker

Twitter पर छबि देखें

AFP news agency

@AFP

The United States now has more than 100,000 confirmed cases of the new coronavirus, a tracker maintained by Johns Hopkins University showed http://u.afp.com/3qi9 

Twitter पर छबि देखें

अमेरिका में बेरोजगारी दर 38 साल में सर्वाधिक

कोविड-19 की वजह से अमेरिका में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है जिससे देश में बेरोजगारी का 38 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। अमेरिका में संक्रमण की वजह से लॉकडाउन है। बेरोजगारी भत्ते के दावों में 1 हजार फीसदी का इजाफा हर अमेरिकी राज्य के श्रम विभाग में बेरोजगारी भत्ते के दावों की बाढ़ आई हुई है। न्यूयॉर्क में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 फीसदी मामले सामने आए हैं लेकिन बेरोजगारी भत्ते के दावों में 1 हजार फीसदी का इजाफा हुआ है। श्रम विभाग द्वारा आंकड़े जारी करने के बाद उन्हें ट्रंप प्रशासन की तरफ से हिदायत दी गई है कि वो आगे ऐसे आंकड़े जारी न करें। ओहियो और कैरोलिना ने रोज जारी करने वाले बेरोजगारी के आंकड़े देने बंद कर दिए हैं।

AFP news agency

@AFP

US sees 345 virus deaths, 18,000 new cases in 24 hours, according to tracker

Twitter पर छबि देखें

विश्व में कोरोना के पांच लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 से ज्यादा हो चुकी है।

कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।  कोरोना वायरस के संक्रमण से देश भर में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। केरल, महाराष्ट्र, कनार्टक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस समय सरकार का ध्यान कोरोना वायरस मरीजों के बेहतर इलाज, विदेशों से आए मरीजों के क्वारंटाइन का पूरी तरह पालन कराने और इनके संपर्क में आए लोगों की निगरानी करना है तथा इसके बेहतर नतीजे भी दिखने शुरू हो गए हैं। केरल, महाराष्ट्र, कनार्टक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *