दिल्ली सरकार का खजाना खाली पर पूरे होंगे वादे…??

दिल्ली सरकार का खजाना खाली पर पूरे होंगे वादे… महिलाओं को 2500 रुपए देने पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम पिछले चार दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं. जो स्थिति पिछली सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है. जब अधिकारियों के साथ बैठकर आज की सरकार की वित्तीय स्थिति देखते हैं तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं.

दिल्ली सरकार का खजाना खाली पर पूरे होंगे वादे... महिलाओं को 2500 रुपए देने पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता.Image Credit source: PTI

दिल्ली विधानसभा के सत्र से पहले रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सोमवार से शुरू हो रही विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को लेकर हमारी जो कमिटमेंट है, वह पूरी होगी. उन्होंने पूर्व की आप सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान में दिल्ली सरकार का खजाना खाली है, लेकिन सभी किए गए वादे पूरे होंगे.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होगा. नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और अध्यक्ष का चुनाव होगा. यह तीन दिनों का सत्र है.

सीएम गुप्ता ने कहा कि तीन दिनों के सत्र के दौरान वे सारे काम, जो दिल्ली के जनता के अधिकार हैं, वहां से शुरुआत होगी. इस सदन में सबसे महत्वपूर्ण बात आने वाली है, पहले ही सदन में सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.

जनता के एक-एक रुपए का देना होगा हिसाबरेखा गुप्ता ने कहा कि एक-एक रुपए का हिसाब जनता को देना होगा. पहला सदन दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा और फिर बार-बार एक ही काम करना चाहूंगी. दिल्ली के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूर्णता खरी और सत प्रतिशत पूरी की जाएगी.

रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले चार दिनों में लगातार बैठकें कर रहे हैं. जो स्थिति सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है. जब अधिकारियों के साथ बैठकर आज की सरकार की वित्तीय स्थिति देखते हैं तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं. बहनों के लिए नियमति काम है. जनता के बीच काम लाएंगे और नियमित रूप से लाएंगे.

महिला समृद्धि योजना 1000% लागू की जाएगी: रेखा गुप्ताउन्होंने कहा कि कई चरणों की बैठक महिला सम्मान योजना के लिए कर चुके हैं. आज की सरकार का फाइनेंशियल स्टेट्स खाली है. दिल्ली की महिलाओं के लिए हम जरूर लाएंगे, 1000 प्रतिशत लाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में जो-जो काम अधूरे हैं. जनता की अपेक्षा को पूरी करना हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही साथ दिल्ली को लूटने का काम किया और ठगने का काम किया और जिस झूठ को प्रचारित करने का काम कर रहे हैं. हमारा काम उनका मुंह बंद करवाएगा.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल से विधानसभा के नया सत्र शुरू होने जा रहा है. हर सत्र से पहले बीजेपी अपने विधायकों के साथ बैठती है. आज कैबिनेट और अन्य विधायकों के साथ बैठना हुआ है.

दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना हमारा एजेंडा: सचदेवाउन्होंने कहा कि हमारी सरकार का एक ही एजेंडा है हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है. सभी साथियों की यही राय थी कि कैसे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र है निसंदेह विधायकों को शपथ और LG का अभिभाषण होगा. आज की बैठक से ये स्पष्ट है कि हमारी सरकार दिल्ली में जो-जो काम अधूरे हैं और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. जिन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया है हमारा काम उनका मुंह बंद करवाएगा.

विजेंद्र सचदेवा ने आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं LOP को शुभकामना देता हूं. उनको भी जवाब देना होगा कि पंजाब में उन्होंने क्या दिया है? मैं पूछ रहा हूं कि यह 1000 रुपए का क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *