दुनिया में कब बना था पहला NGO !
दुनिया में कब बना था पहला NGO, क्या था इसे बनाने का मकसद?
दुनियाभर में कल यानी 27 फरवरी के दिन विश्व एनजीओ दिवस मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि पहली बार एनजीओ दिवस कब मनाया गया था और इसकी शुरूआत कैसे हुई थी. जानिए इसका क्या था इतिहास?
दुनियाभर में कल यानी 27 फरवरी को विश्व एनजीओ दिवस बनाया जाता है. यह दुनियाभर के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के समाजिक कार्यों को सरहाने, साथ मनाने, याद करने और सहयोग करने के लिए मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पहली बार कब पहला एनजीओ खुला था और इसको शुरू करने का मकसद क्या था. आज हम आपको एनजीओ के इतिहास के बारे में बताएंगे.
एनजीओ का इतिहासविश्व एनजीओ दिवस दुनिया भर में गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा किए गए योगदान का जश्न मनाने का एक अवसर है. बता दें कि एनजीओ शब्द का पहला प्रयोग 1945 में हुआ था. उसी साल सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन समाप्त होने के चार महीने बाद 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक शुरुआत हुई थी. यूएन ने आधिकारिक रूप से उसी समय अपनी सभाओं में पर्यवेक्षकों के रूप में कुछ विशेष एजेंसियों (गैर-सरकारी संगठनों) को शामिल किया था.
कब से मनाया जा रहा है विश्व एनजीओ दिवसबता दें कि विश्व एनजीओ दिवस को मनाने की आधिकारिक तौर पर मनाने के लिए 2010 में प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद इसको लेकर 2012 में घोषिणा हुई थी. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक विश्व एनजीओ दिवस को पहली बार 2014 में संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा चिह्नित किया गया था. वहीं विश्व एनजीओ दिवस का पहला वैश्विक उद्घाटन समारोह फिनलैंड के विदेश मंत्रालय द्वारा 27 फरवरी 2014 को फिनलैंड के हेलसिंकी में आयोजित किया गया था. आसान भाषा में कहा जाए तो ये दिवस एनजीओ के वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने, मानवाधिकारों की वकालत करने और सतत विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
विश्व एनजीओ दिवस का इतिहासविश्व एनजीओ दिवस का पहला वैश्विक उद्घाटन समारोह फिनलैंड के विदेश मंत्रालय द्वारा 27 फरवरी 2014 को फिनलैंड के हेलसिंकी में आयोजित किया गया था. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य एनजीओ द्वारा समाज में किए जा रहे योगदान की सराहना करना है.
भारत में कितने एनजीओ सक्रिय?अब सवाल ये है कि दुनियाभर में कितने एनजीओ अभी सक्रिय हैं? भारतीय केंद्रीय सांख्यिकी संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस समय लगभग 33 लाख एनजीओ हैं. हालांकि चैरिटीज एंड फाउंडेशन की एक लिस्ट के मुताबिक एनजीओ सेगमेंट के वैश्विक परिपेक्ष्य में भारत सबसे निचले पायदान पर है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मानक संगठन के मुताबिक दुनियाभर में एक करोड़ एनजीओ हैं. हालांकि इसमें से बहुत सारे एनजीओ निष्क्रिय भी हैं.