देशभर के 44 फीसदी विधायक दागी ..!
ADR: देशभर के 44 फीसदी विधायक दागी, दिल्ली में 53% के खिलाफ गंभीर केस दर्ज, इन राज्यों में करोड़पतियों की भरमार
ADR Report: एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देशभर में राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की है। विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
देशभर में 44 फीसदी विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। केरल में सबसे ज्यादा 70 फीसदी विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। ये आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा किए गए एक हालिया विश्लेषण से सामने आए हैं।
4,033 विधायकों में से 4,001 के हलफनामों का विश्लेषण