ये कैसी गुंदागर्दी है ..? इंदिरापुरम के रेस्तरां में बाउंसरो ने युवतियों को पीटा ..!
ये कैसी गुंदागर्दी है: इंदिरापुरम के रेस्तरां में बाउंसरो ने युवतियों को पीटा, बचाने आए भाइयों की तोड़ी पसली
युवती ने बताया कि उसने और उसके साथ आए लोगों ने पुलिस को 25 बार 112 नंबर पर कॉल की। इसके बाद 30 मिनट में पुलिस आई। तब तक बाउंसर भाग चुके थे।

इंदिरापुरम के रेस्तरां में बाउंसरो ने युवतियों को पीटा –
इंदिरापुरम के शक्तिखंड-2 स्थित डी-मॉल के टीओडी रेस्तरां व लॉज में शनिवार सुबह करीब चार बजे पांच बाउंसरों ने दिल्ली की तीन युवतियों की पिटाई कर उनके कपड़े फाड़ डाले। उनके भाइयों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर पसली तोड़ डाली। यह घटना गाना बजाने के विवाद पर हुई।