भोपाल : आवासीय अनुमति पर बना लिया था कार केयर सेंटर, निगम ने तोड़ा

आवासीय अनुमति पर बना लिया था कार केयर सेंटर, निगम ने तोड़ा

भोपाल. नर्मदापुरम रोड से नगर निगम अमले ने शुक्रवार को 3 एम कार केयर वर्कशॉप का अवैध निर्माण हटाया।

आवासीय अनुमति पर बना लिया था कार केयर सेंटर, निगम ने तोड़ा
भोपाल. नर्मदापुरम रोड से नगर निगम अमले ने शुक्रवार को 3 एम कार केयर वर्कशॉप का अवैध निर्माण हटाया। हाइकोर्ट के निर्देशों के परिपालन में निगम ने यह कार्रवाई की। हाईकोर्ट ने एक मामले में इस अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निगम कार्रवाई नहीं कर रहा था। दो दिन पहले हार्टकोर्ट ने खुद निगमायुक्त केवीएस चौधरी को बुलाया। कार्रवाई करने का कहा। कोर्ट की अवमानना के मामले में जवाब देने के लिए निगम प्रशासन ने शुक्रवार को कार केयर सेंटर तोड़ दिया। यहां करीब चार हजार वर्गफीट भूखंड पर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा से दो हजार वर्गफीट में आवासीय निर्माण की अनुमति ली थी। यहां आवासीय की जगह व्यवसायिक गतिविधि करने कार केयर सेंटर बना लिया। निगम को शिकायत हुई तो निगम ने शोभित शर्मा के नाम पर नोटिस जारी किए। टीनशेड से बने इस अवैध निर्माण को हटाने लिए निगम अमले ने सुबह करीब पौने बारह बजे कार्रवाई शुरू की जो शाम साढ़े तीन बजे तक चली। पूरा शेड तोड़ दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *