खनन माफिया के गढ़ !
जोधपुर-पाली क्षेत्र में लूणी नदी का 100 किलोमीटर से अधिक का नदी क्षेत्र अवैध खनन से छलनी हो चुका है। माफिया का नेटवर्क ऐसा कि कोई भी बाहरी गाड़ी एरिया में एंटर होती है तो महज कुछ सेकेंड में वॉट्सऐप से मैसेज पहुंच जाता है।
बेखौफ ऐसे कि रास्ते में पुलिस की गाड़ी भी आए तो डंपर से उड़ा देते हैं। हाल में पाली में फॉरेस्ट रेंजर की डंपर से कुचल कर हत्या कर दी थी।
इन खतरों के बावजूद …….. रिपोर्टर खनन माफिया के गढ़ में पहुंचीं। पहले दिन पुलिस के साथ जायजा लिया तो सब कुछ सही दिखा। बाद में खुद पड़ताल की तो खनन का पूरा सच सामने आ गया।
अधिकांश जगहों पर बजरी से भरे डंपर बैखौफ दौड़ते नजर आए। रात में PCR वैन व चेतक के सामने भी डंपर के पहिए नहीं रुके।……. से बातचीत में अवैध खनन में शामिल लोगों ने पुलिस पर खनन और डंपर पार कराने के लिए वसूली के आरोप भी लगाए।
इस दौरान माफिया के लोगों ने ……रिपोर्टर को भी धमकाया। एक सरकारी अफसर ने भी चेतावनी दी। इसके बावजूद ….. फील्ड में रही। 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर किया।
19 फरवरी : पुलिस पहुंचीं तो कोई नहीं था, लेकिन नदी में डंपर के निशान
शाम 4 बजे, अमृता देवी सर्कल से झालामंड, कांकाणी के पास से शिकारपुरा होते हुए 40 किलोमीटर दूर भास्कर टीम लूणी थाने पहुंचीं। थाने में जब्त किए गए बजरी से भरे कुछ डंपर व गाड़ियां खड़ी थीं। यहां से भास्कर रिपोर्टर पुलिस की चेतक में हेड कॉन्स्टेबल के साथ लूणी नदी की तरफ गई। सतलाना तक तीन नाके देखे, जहां पुलिसकर्मी तैनात थे। सतलाना से अंदर की ओर लूणी नदी तक गए। कमिश्नरेट की ड्रोन टीम ने ड्रोन उड़ा कर जांचा। नदी में कोई गतिविधि नजर नहीं आई। हालांकि, उस दिन भी नदी में गाड़ी के टायरों के ताजा निशान नजर आए थे।

22 फरवरी : गलियों से निकल रहे थे बजरी से भरे डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली
दोपहर 2 बजे का वक्त। भास्कर रिपोर्टर गौरा होटल से गुड़ा सरदारसमंद रोड पर पहुंचीं तो बजरी के डंपर दौड़ते दिखे। पुलिस ने लूणी में सख्ती की तो डंपर लूणी नदी के मिठड़ी वाले हिस्से से बजरी का अवैध खनन करने लगे। भास्कर रिपोर्टर ने टोल के पास आगे की ओर अपनी गाड़ी खड़ी की। गलियों से निकल कर आगे बढ़ी तो चार से पांच डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली आते-जाते दिखीं।

25 फरवरी : हर घर के बाहर बजरी के ढेर
/////रिपोर्टर ने काकेलाव से डांगियावास तक पड़ताल की। कांकाणी से गुडा रोड पर सड़क किनारे किसी घर में बजरी से भरे डंपर तो कहीं JCB खड़ी थी। इस इलाके में रात में नदी से खनन कर घरों के बाहर कंटीली झाड़ियों से बाड़ा बना कर बजरी का स्टॉक किया हुआ था। इस इलाके के ज्यादातर लोग अवैध बजरी खनन में लिप्त हैं। ऐसे में लगभग हर घर के बाहर बजरी के ढेर लगे थे। हैरानी की बात है कि यह स्टॉक न खनन विभाग को नजर आते हैं न ही पुलिस को।

3 मार्च : खनन कर रहे लोगों ने रिपोर्टर को धमकाया
दोपहर 12 बजे भास्कर रिपोर्टर गोरा होटल क्षेत्र में बने नाके पर पहुंचीं। कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं था। होटल से सरदारमंद रोड टोल तक 2 किलोमीटर के रास्ते में बजरी से भरे तीन डंपर वहां से गुजरे। टोल पार कर भास्कर रिपोर्टर मीठड़ी तक पहुंचीं तो ब्रिज से ही नदी में लगी JCB खनन करती दिखी। डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरी जा रही थी।
….. रिपोर्टर ब्रिज से ही खड़े होकर अवैध खनन के वीडियो बनाने लगी। खनन कर रहे लोगों को इसकी भनक लग गई। …. रिपोर्टर के पास आए और पूछताछ शुरू कर दी- कहां से आई हो? वीडियो क्यों बना रही हो? डंपर के वीडियो मत बनाना। इतना कहकर मोबाइल बंद करा दिया।
इसके बाद …..टीम ने डेढ़ घंटे बाद गाड़ी से ही ड्रोन उड़ाया। नदी में ताजा खनन के निशान थे। सड़क पर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दौड़ रही थीं।

4 मार्च : पुलिस के नाकों के सामने से गुजरे डंपर
….. रिपोर्टर ने दोपहर 3 से 7 बजे तक गुढा रोड से कांकाणी और शिकारपुरा होते हुए लूणी थाना क्षेत्र में पड़ताल की। लूणी थाना पुलिस ने 19 फरवरी को जो नाके दिखाए थे, वहां पहुंचीं। पहले नाके पर खेत में बैठे पुलिस कर्मी दिखे।
टेंट में लगे नाके के बाहर कोई नहीं दिखा। वहीं नाके के पीछे नदी में JCB व डंपर थे। खनन हो रहा था। मुख्य सड़क से भी पुलिस के नाकों के सामने से डंपर दौड़ रहे थे। ड्रोन उड़ाकर जायजा लिया तो सतलाना मोड़ से अंदर की ओर नदी की तरफ भी गाड़ियों के निशान नजर आए।

रिपोर्टर से बोले अधिकारी- चले जाइए, ये लोग खाकी को भी नहीं छोड़ते
पड़ताल के दौरान भास्कर रिपोर्टर मुख्य सड़क पर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर गाड़ी लगाकर कुछ देर के लिए खड़ी हुईं। इसी दौरान एक अधिकारी वहां आए और पूछा- यहां क्यों खड़ी हो? कौन हो? पहले तो यहां नहीं देखा? इस पर भास्कर रिपोर्टर ने अपना परिचय दिया।
इस पर अधिकारी बोले- इस क्षेत्र तक कोई पत्रकार नहीं आते, आप कैसे आ गई़ं? बहुत जोखिम है। ये लोग खाकी को भी नहीं छोड़ते। आप यहां से निकल जाइए।
……रिपोर्टर ने उनसे अवैध खनन के बारे में पूछा तो नाम न छापने की शर्त पर बोले- रोज डंपर दौड़ते हैं। यहां कल ही नदी में खनन हो रहा था। हमने CI को बताया तो जवाब मिला- ग्राम पंचायत का कोई निर्माण कार्य चल रहा है। हम तो बस जानकारी दे सकते हैं। ज्यादा कुछ कह नहीं सकते। हमें भी खतरा है।
उन्होंने जाते-जाते फिर भास्कर रिपोर्टर को चेताया- जल्दी से जल्दी यहां से निकल जाइए। अब तक सभी को जानकारी मिल गई होगी। इनका नेटवर्क बहुत तेज है। इसके बाद भास्कर रिपोर्टर भी कांकाणी की ओर आ गई।

5 मार्च : चेतक और PCR के सामने से निकल रही थी बजरी से भरी गाड़ियां
12 बजे से 3 बजे तक भास्कर रिपोर्टर ने एम्स रोड से झालामंड होते हुए कांकाणी तक पड़ताल की। यहां हाईकोर्ट चौराहे पर पुल के नीचे पुलिस की PCR खड़ी थी। सामने विवेक विहार की ओर से डंपर आया और सीधा पाली रोड की तरफ मुड़ गया। एक ट्रेलर भी आया। उससे पहले PCR पाली रोड पर कुछ दूर साइड में रुकी और ट्रेलर पार कर गया।
रात 1 बजे विवेक विहार थाना होते हुए भास्कर रिपोर्टर डीपीएस सर्कल पहुंची। यहां सर्कल के पास बाडमेर रोड पर दाईं तरफ की दुकान के पास पुलिस की चेतक खड़ी थी। वहीं डंपर भी मौजूद था। कुछ देर चेतक रुक कर वापस मुड़ कर जुनावों की ढाणी की ओर निकल गई। इसके बाद डंपर भी वहां से निकल गया।
रात 3 बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के बाहर से कई डंपर निकले। कोई रोकने टोकने वाला नहीं था। रात में अमृता देवी सर्कल से झालामंड तक डंपर दौड़ते नजर आए।

6 मार्च : दावा-जितनी बजरी चाहिए मिल जाएगी
पड़ताल के आखिरी दिन भास्कर रिपोर्टर शहर के बीच उदयमंदिर थाने के पास आखली पर पहुंची। यहां मालिक से बात की और 7 डंपर का सौदा किया।
उसे बताया कि- मैं मुंबई रहती हूं। अभी जोधपुर आई हूं। मकान बनवाना है। उसके लिए बजरी चाहिए। वहां मौजूद रामकिशोर शर्मा ने बताया कि हालांकि अभी कम बजरी आ रही है, लेकिन एक दिन पहले बता देंगी तो जितनी बजरी चाहिए, मिल जाएगी।
…… रिपोर्टर ने पूछा- पुलिस की सख्ती चल रही है, डंपर मिल तो जाएंगे? उस पर रामकिशोर ने फोन पर बेटे रवि शर्मा से बात कराई। रवि बोला- पुलिस की दिक्कत अपनी नहीं बजरी सप्लाई करने वालों की है। वह लोग मैनेज करके चलते हैं। आखली में भी रोजाना बजरी पहुंच ही रही है।

ऐसे करते हैं खाकी को मैनेज
भास्कर रिपोर्टर ने पूरा नेटवर्क समझने के लिए अवैध खनन से जुड़े कुछ लोगों से भी बात की। बात करने से पहले ही उन्होंने शर्त रख दी- न हम अपनी पहचान बताएंगे। न कैमरे पर आएंगे।
इसकी वजह भी बताई। बोले- कुछ खिलाफ बोलेंगे तो पुलिस सख्ती दिखाएगी। बेवजह हमारा धंधा खराब होगा। इस धंधे में नए-नए लोग जुड़ रहे हैं। लोन पर महंगे डंपर खरीद रहे हैं। उनकी किस्त चुकानी भारी पड़ जाएगी। एक-दो डंपर अगर पकड़े भी गए तो उसकी भारी पेनल्टी भरनी पड़ेगी।
अलग–अलग धाराओं में झूठा मामला दर्ज कर घर से उठा कर ले जाएंगे। परिवार वाले परेशान होंगे। हमें कुछ नहीं बोलना।
धंधा खराब होगा तो इस धंधे से जुड़े दूसरे लोग भी हमें ही दोषी ठहराएंगे।
DCP वेस्ट ने पैसे लेने के आरोपों को नकारा
पुलिस का पक्ष जानने के लिए भास्कर ने DCP वेस्ट राजर्षि राज वर्मा से बात की। डीसीपी वेस्ट का तर्क था- 90 किलोमीटर का क्षेत्र है। हम हर कुछ दूरी पर निगरानी नहीं रख सकते। जितने साधन व संसाधन हैं, उनसे अवैध खनन रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। समय-समय पर डंपर जब्त भी किए जा रहे हैं। लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस पर खनन माफिया से पैसे लेने के आरोप गलत और बेबुनियाद हैं।
अवैध बजरी यूज करने वालों पर भी कार्रवाई हो
बजरी यूनियन वालों का कहना है कि अवैध खनन करने वाले गुनहगार हैं तो अवैध बजरी का इस्तेमाल कर निर्माण कराने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। बजरी यूनियन के अध्यक्ष राजू बाबल का कहना है कि पहले कमिश्नर यूनियन को बुलाते और बजरी खनन को रोकने का कहते तो रुकती थी।
हमने जब हड़ताल की तब सभी विकास कार्य रुक गए। प्रशासन ने हड़ताल तुड़वाई ताकि सरकारी विकास कार्य न रुकें। अब यूनियन से बात नहीं होती है।
राजू बाबल ने कहा कि लीज प्रक्रिया 2023 में चुनाव से पहले खोली थी। लोगों ने 23 करोड़ रुपए जमा करवाए, लेकिन अभी तक लीज नहीं मिली। EC के चलते लीज रोक रखी है।
बजरी के अवैध खनन का रूट
धूंधाड़ा, फींच व भांडू क्षेत्र से खनन कर बोरानाडा होते हुए पाल रोड डीपीएस सर्किल से राजीव गांधी थानाक्षेत्र की ओर बजरी की सप्लाई करते हैं। धवा डोली से बालेसर डंपर जाते हैं।
कायलाना चौराहे से होकर करवड़, नागौर रोड, ओसियां, कांकाणी से होते हुए विवेक विहार, कुड़ी झालामंड चौराहा, काकेलाव रोड होते हुए डांगियावास, गोरा होटल के सामने शिकारगढ़ रोड होते हुए बनाड़ निकल कर माता का थान तक पहुंचते हैं।