20 साल में 60000 हत्याएं, 25000 रेप…बिहार की कानून व्यवस्था ?

20 साल में 60000 हत्याएं, 25000 रेप… बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिहार में 60,000 हत्या, 25,000 बलात्कार और सबसे ज्यादा पुलिस वालों की हत्या और पिटाई हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम से इन आंकड़ों के बारे में सवाल किया जाएगा तो इसका दोष भी वो 2005 से पहले की सरकार पर मढ़ देंगे.

20 साल में 60000 हत्याएं, 25000 रेप... बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार में 60,000 हत्या, 25,000 बलात्कार और सबसे ज्यादा पुलिस वालों की हत्या और पिटाई हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम से इन आंकड़ों के बारे में सवाल किया जाएगा तो इसका दोष भी वो 2005 से पहले की सरकार पर मढ़ देंगे.

’20 साल में 60 हजार से ज्यादा हत्याएं हुईं’नेता प्रतिपक्ष ने 20 साल का एनसीआरबी के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार में 60 हजार से ज्यादा हत्याएं हुई हैं. 25000 बलात्कार हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शासन में बिहार में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी की हत्या और पिटाई हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस को भागना पड़ रहा है. बिहार में तांडव हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.

‘अपराधियों के सामने मुख्यमंत्री नतमस्तक हो चुके’बिहार में लॉ ऑर्डर खराब हो चुका है सरकार उस पर बहस नहीं करना चाहती है. सरकार को केवल लालू यादव दिखते हैं. ये लोग लालू यादव को दोषी ठहराने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे नेता कहते हैं एनकाउंटर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल है, अपराधियों के सामने मुख्यमंत्री नतमस्तक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चुनाव में इन लोगों को जवाब देगी.

फेक वीडियो और फोटो को लेकर तेजस्वी का BJP पर हमलाइसके साथ ही तेजस्वी ने अपने वायरल फोटो और वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले AI का सहारा लेकर एडिट करके उनके फोटो वायरल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह ना सिर्फ कानूनी रूप से गलत है बल्कि यह महिलाओं का भी अपमान है. तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ साइबर शाखा में शिकायत किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता से भी अपील करते हैं कि फेक वीडियो पर यकीन ना करें क्योंकि यह बीजेपी का काम है और हमको शक है आगे भी ये लोग ये सब करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *