टूरिस्ट बसों से लोकल सवारी को करवा रहे सफर ?

बैतूल में टूरिस्ट बसों के अवैध संचालन का मामला सामने आया है। बस एसोसिएशन ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया है। आरोप है कि बस स्टैंड पर बिना स्टॉपेज वाली टूरिस्ट बसों में अवैध रूप से यात्रियों को बैठाया जा रहा है।
इससे ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट का दुरुपयोग किया जा रहा है। इन बसों में बैतूल बस स्टैंड, कारगिल चौक और गेंदा चौक से यात्री बैठाए जाते हैं। जबकि टूरिस्ट परमिट केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक नॉन-स्टॉप यात्रा के लिए है।
बड़ी मात्रा में सामान लाया जा रहा
इस मामले में 12 मार्च को आठनेर थाने में और 15 मार्च को कोतवाली थाना बैतूल में शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघ ने शिकायत की है कि इंदौर से आने वाली टूरिस्ट बसों में रोजाना बड़ी मात्रा में सामान लाया जा रहा है। बसों की छत और डिक्की में इतना सामान भरा जाता है कि बसें ठीक से चल नहीं पातीं। इससे जीएसटी की चोरी भी हो रही है।
एसोसिएशन ने इन बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही बैतूल बस स्टैंड को सदर अंडर ब्रिज के पास स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है, जहां पहले सूत्र सेवा की बसों के लिए स्टैंड स्वीकृत था।