लापरवाही बरतने पर दरोगाओं पर एफआईआर दर्ज !

ट्रांसफर नहीं किए लंबित मामले, नोटिस को भी किया नजरअंदाज; दो दरोगा पर पर उनके ही थाने में FIR

बिहार के पूर्वी चंपारण में दो पुलिस दरोगाओं, सूर्यदेव यादव और अशफाक हुसैन पर उनके वरिष्ठ अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है. इन पर तबादले के बाद लंबित मामलों को दूसरे अधिकारी को नहीं सौंपने का आरोप है. इस लापरवाही के कारण लंबित मामलों की जांच अटकी हुई है.

ट्रांसफर नहीं किए लंबित मामले, नोटिस को भी किया नजरअंदाज; दो दरोगा पर पर उनके ही थाने में FIR

लापरवाही बरतने पर दरोगाओं पर एफआईआर दर्ज

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से दो पुलिस दरोगा अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है. यह एफआईआर किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के वरिष्ठ अधिकारी ने दर्ज कराई है. दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने ट्रांसफर होने के बाद उन मामलों की कोई जांच नहीं की थी, जो उन्हें सौंप गए थे और ना ही उन्होंने इस को किसी को सौंपा था. इस वजह उन मामलों के आरोपी खुलेआम घूम रहे थे. विभाग ने कई बार दोनों दरोगा को नोटिस देकर इस बारे में जवाब मांगा था.

पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना में पूर्व में तैनात सब इंस्पेक्टर सूर्यदेव प्रसाद यादव और अशफाक हुसैन के खिलाफ अपर थाना अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों अधिकारी साल 2022 में चिरैया थाना में तैनात थे. इस थाने में रहते हुए सूर्यदेव प्रसाद यादव पर 14 और अशफाक हुसैन पर 11 मामले पेंडिंग थे. साल 2022 में ही दोनों दरोगा को इन मामलों का जांच अधिकारी बनाया गया था, लेकिन इस बीच उनका तबादला दूसरे थाने में हो गए था.

कई बार भेजा गया नोटिससूर्यदेव प्रसाद यादव का तबादला पूर्वी चंपारण जिले के ही पिपरा थाना में हुआ था. वहीं, अशफाक हुसैन का तबादला कटिहार के एक थाने में हुआ था. तबादला हो जाने के बावजूद और दूसरे थाने में जॉइन कर लेने के बाद भी इन दोनों अधिकारियों ने अपने अधीन रखे लंबित मामलों का प्रभार थाने पर आकर दूसरे दारोगा को नहीं सौंपा था. जबकि इस मामले में इन दोनों अधिकारियों को बार-बार नोटिस भी भेजा गया था. इसके बाद भी वह मामले नहीं सौंप रहे थे.

दो दरोगा पर FIR दर्जइस कारण से लंबित मामले में अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. साथ ही पीड़ित की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इसके बाद चिरैया थाने के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के लिखित बयान पर दोनों दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *