रात में कॉल-मैसेज करते हैं चित्रकला विभाग के HOD !
ग्वालियर में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में बुधवार का दिन हंगामा भरा रहा है। ABVP ने चित्रकला विभाग के एचओडी एसके मैथ्यू को लेकर जमकर हंगामा किया है। विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन किया गया। छात्राओं का आरोप है कि एचओडी मैथ्यू अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं।
इतना ही नहीं रात को कॉल और मैसेज करते हैं। असल में ABVP के कार्यकर्ता अन्य मुद्दों पर ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन छात्राओं के प्रदर्शन का पता लगा तो वह आंदोलन में शामिल हो गए।
जिसके बाद आंदोलन हंगामे दार रहा है और पुलिस को बुलाने की नौबत आ गई। हंगामा बढ़ते देखकर झांसी रोड थाने की पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र नेताओं को समझाया तब कहीं जाकर विश्वविद्यालय का ताला खोला गया। वहीं, विभागाध्यक्ष का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।
थाने में भी की गई शिकायत
मामले में आंदोलनकारियों की ओर से एक शिकायत झांसी रोड थाने में की गई है। वहीं, कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे को ज्ञापन सौंपा गया है। छात्र नेताओं ने विभागाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग की है। रात 9 बजे तक मामले को लेकर बातचीत चल रही थी।

एचओडी का व्यवहार यूनिवर्सिटी स्तर का नहीं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री हिमांशु श्रोत्रिय के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बुधवार दोपहर लगभग 12.30 बजे संगीत विश्वविद्यालय पहुंचे थे। यहां उनको विश्वविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देना था। जब ABVP के कार्यकर्ता पहुंचे तो पता लगा कि यहां चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष एसके मैथ्यू को लेकर छात्राओं में नाराजगी है। छात्राएं उन पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर आंदोलन कर रही हैं। जिस पर ABVP के नेता व सदस्य छात्राओं के साथ आंदोलन में शामिल हो गए।
आंदोलन कर रही छात्राओं और ABVP के सदस्यों का कहना था कि चित्रकला विभाग के एचओडी मैथ्यू का व्यवहार विश्वविद्यालय के स्तर का नहीं है। इसलिए एचओडी को हमारे सामने लाया जाए, जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना था कि एचओडी को ऐसे सामने नहीं लाया जा सकता है। इससे माहौल बिगड़ने की आशंका है।
इसके बाद ABVP के कार्यकर्ताओं ने कुलपति ऑफिस में ही धरना शुरू कर दिया। शाम 4 बजे तक कार्यकर्ता यहां पर धरना देते रहे। इसके बाद लगभग 4.20 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के अंदर विद्यार्थी, शिक्षक और अन्य स्टाफ बंद हो गया।

पुलिस पहुंची तो खुला ताला, दी गई समझाइश ABVP के तालाबंदी करने के बाद अंदर छात्र, शिक्षक व अन्य कर्मचारी फंस गए थे। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने हंगामा व तालाबंदी कर रहे ABVP के कार्यकर्ताओं व छात्राओं को समझाया। जिसके बाद ताला खोला जा सका और स्थिति को संभाला गया। पुलिस की निगरानी में अंदर बंद छात्र, शिक्षक व अन्य कर्मचारी बाहर निकले हैं। इसके बाद एचओडी मैथ्यू के खिलाफ थाना व कुलगुरु को आवेदन दिया गया।
चित्रकला विभाग के एचओडी एसके मैथ्यू ने कहा-

मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है। मैंने किसी भी छात्रा से कोई अभद्रता नहीं की। यदि मेरा व्यवहार खराब होता तो कुछ छात्राओं को छोड़कर पूरा विश्वविद्यालय मेरा पीछे खड़ा नहीं होता।