पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा को कलकत्ता हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है।
यह निर्णय कॉलेजियम द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे।
जस्टिस शर्मा ने 28 फरवरी, 2022 को दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वह 1992 में दिल्ली न्यायिक सेवा में शामिल हुए और 2003 में दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में पदोन्नत हुए।
लंदन से संघर्ष प्रबंधन पर कोर्स भी कर चुके हैं
उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में प्रस्तुतकर्ता अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के तहत ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, लंदन से संघर्ष प्रबंधन पर कोर्स भी किया है। अपने न्यायिक कार्य के दौरान उन्होंने विभिन्न न्यायालयों के अलावा दिल्ली हाई कोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव, दिल्ली न्यायिक अकादमी के निदेशक (शैक्षणिक), रजिस्ट्रार (सतर्कता), दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नई दिल्ली के रूप में कार्य किया है।