हाईवे पर चलना और महंगा ?

हाईवे पर चलना और महंगा
बायपास पर 3 माह में दूसरी बार टोल बढ़ाया, कार के 100 रुपए, बस वालों के 340 लगेंगे

हाईवे पर चलना अब और महंगा होगा। इंदौर-देवास बायपास और मांगलिया सहित अन्य टोल पर नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। मालूम हो, इससे पहले एबी रोड पर मांगलिया और इंदौर-देवास बायपास पर टोल दरें 29 जनवरी को बढ़ी थीं। तीन महीने में दूसरी बार टोल बढ़ाया गया है। बायपास के टोल से गुजरने पर अब कारों को 100 रुपए चुकाना होंगे।

29 जनवरी तक कारों के लिए टोल दरें 65 रुपए थी। इसमें अब 35 रुपए का इजाफा हो गया है। इसी तरह टैक्सी, मिनी बस और अन्य हलके माल वाहनों के लिए भी 105 रुपए का टोल जनवरी में देना होता था, जो बढ़कर 160 रुपए हो गया है। इसके अलावा 225 रुपए का रेट बस और ट्रक के लिए था, जो बढ़कर 340 हो गया है। इसमें भी दो बार वृद्धि हो चुकी है।

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर मप्र में 3 जगह लग रहा टोल

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर तीन जगह मध्यप्रदेश में टोल लगता है। इसके बाद गुजरात बॉर्डर लग जाती है। इन तीन स्थानों में बेटमा के पास मेठवाड़ा, धार के आगे दत्तीगांव और नवनिर्मित माछलिया घाट पर टोल रेट 5 से 10 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।

वहीं आगरा-मुंबई रोड के देवास-ब्यावरा सेक्शन के दो टोल नाकों रोजवास और छापरा पर टोल की दरों में 5 से 15 रुपए तक वृद्धि हुई है। इस मार्ग पर एक टोल एमपीआरडीसी का भी है, जिसकी अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। इसके अलावा खंडवा और मुंबई तरफ के हाईवे के टोल रेट अक्टूबर में बदलते हैं।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *