लॉकडान के 16वें दिन सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा 896 नए मामले, एक दिन में सर्वाधिक 37 लोगों की COVID-19 से मौत

भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान में देश में कोरोना से रिकार्ड 37 मौतें हुई हैं। इस अवधि में संक्रमण 896 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार चौबीस घंटों के भीतर इतनी रिकार्ड मौतें और नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

देश में करोना से मरने वाले रोगियों की संख्या 206 हो गई है। जबकि गुरुवार की शाम यह 169 थी। एक दिन में सर्वाधिक 37 मौतें हुई हैं। इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6761 तक पहुंच गई है। जबकि गुरुवार की शाम यह 5865 थी।

515 रोगी हुए स्वस्थ
इस बीच कोरोना के मोर्चे पर राहत पहुंचाने वाली बात सिर्फ यह है कि अब तक 515 रोगी स्वस्थ हो गए हैं। जबकि एक दिन पहले यह संख्या 477 थी। यानी बीते 24 घंटों के दौरान 38 और रोगी स्वस्थ हुए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक पॉजिटिव केस और सर्वाधिक मौत
मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 97 मौतें हुई हैं और वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 17 लोगों की जान गई है। अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 515 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1,364 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 898 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 834 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सर्वाधिक संक्रमित
महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक संक्रमितों वाला प्रदेश दिल्ली हो गया है जहां 898 मामले दर्ज किये गये हैं। जबकि तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है जहां 838 मामले दर्ज किये गये हैं। पिछले चौबीस घंटे में मामले बढ़े हैं और संक्रमितों के मामले में दिल्ली तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गया है।

 

तारीख कोरोना के मामलों में इजाफा मौत के आंकड़े
25 मार्च 63 1
26 मार्च 49 3
27 मार्च 79 1
28 मार्च 119 7
29मार्च 127 0
30 मार्च 138 4
31 मार्च 115 3
01 अप्रैल 236 5
02 अप्रैल 414 7
03अप्रैल 504 18
04 अप्रैल 598 15
05अप्रैल 553 10
06अप्रैल 603 24
07 अप्रैल 467 12
08 अप्रैल 562 28
09 अप्रैल 540 17
10 अप्रैल 678 37

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *