अयोध्या ढांचा ध्वंस मामला: CBI की गवाही पूरी, आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत 32 आरोपी आज तलब

लखनऊ: अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट (CBI special court) में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो गई. अब मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को तलब किया है. ढांचा ध्वंस मामले में राजनीति के बड़े नाम शामिल हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विश्व हिंदू परिषद के नेता और वर्तमान में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास और महामंत्री चंपत राय समेत 32 आरोपियों के बयान दर्ज किए जाने हैं. अयोध्या में स्थित विवादित ढांचा ध्वंस करने के आपराधिक मामले में सीबीआई के गवाह पूरे हो जाने के बाद अब आरोपियों की गवाही दर्ज करके उनका भी पक्ष जाना जाएगा. लॉकडाउन के चलते माना जा रहा है कि सीबीआई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गवाही का तर्क दे सकती है.

आज होगा बयान दर्ज 
अभियोजन की गवाही पूरी होने के बाद आज सीआरपीसी की धारा- 313 के तहत आरोपियों की गवाही ली जाएगी. ये मामला सीबीआई विशेष जज अयोध्या प्रकरण की कोर्ट में चल रहा है. अयोध्या ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई ने कुल 49 आरोपी बनाये थे, जिनमें से 32 आरोपी इस वक्त जीवित हैं. बाकी 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है.

आरोपियों में शामिल हैं कई दिग्गज 
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विनय कटियार, साक्षी महाराज, लल्लू सिंह, सतीश प्रधान, रामविलास वेदांती, महंत धर्मदास, आर एन श्रीवास्तव, साध्वी ऋतंभरा और पवन पाण्डेय भी आरोपी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *