जेवर में अवतार सिंह भड़ाना का विरोध, लोगों ने गांव आने से रोका, हंगामा बढ़ने पर चले लाठी-डंडे
ग्रेटर नोएडा में चुनावों के दौरान प्रत्याशियों को विरोध का भी काफी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा जेवर विधानसभा के रोनिजा गांव में देखने को मिला। जहां गांव में घुसने को लेकर गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का जमकर विरोध हुआ। उसके बाद गांव में पहुंचने पर गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले। गांव का एक पक्ष अवतार सिंह भड़ाना का गांव में प्रोग्राम करना चाहता था, जबकि एक पक्ष उसका विरोध कर रहा था। फिलहाल गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
रोनिजा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला
ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा के रोनिजा गांव में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना रोनिजा गांव में प्रचार के लिए गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही उनका विरोध शुरू कर दिया। उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन लोगों ने बीजेपी के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में नारेबाजी की। इसके साथ ही गांव में घुसने से मना कर दिया। इसके बाद दूसरे रास्ते से गांव के ही कुछ लोगों ने अवतार भड़ाना को ले जाने की कोशिश की, तो वहां पर भी विरोध हो गया। फिर भी गांव के कुछ लोग अवतार सिंह भड़ाना को गांव में ले गए और मंदिर पर प्रोग्राम करना शुरू कर दिया