राजधानी दिल्ली में रात में क्यों होती हैं ज्यादा घटनाएं !
सड़क हादसों को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट, रात में क्यों होती हैं ज्यादा घटनाएं; वजह जानिए
राजधानी दिल्ली में होने सड़क हादसों (Road Accidents) को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल रात में दिल्ली की सड़कों पर होने वाले हादसों की संख्या दिन के मुकाबले ज़्यादा क्यों होती है? जानिए इसके पीछे की वजहें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में सबकुछ।
- दिल्ली में दिन से ज्यादा रात में सड़क दुर्घनाएं होती हैं।
- रात में ज्यादा सड़क हादसे होने की वजह सामने आई।
.jpg)
रात में क्यों होते हैं अधिक हादसे
- रात के समय यातायात पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात नहीं रहते हैं
- रात में नशा करके कार चालक व बड़े वाहन चालक गाड़ी चलाते हैं
- नींद में गाड़ी चलाने से भी हादसों का खतरा बना रहता है
- तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना हादसों का मुख्य कारण होता है
- रात के समय विजिबिलिटी कम हो जाती है और ब्लिंकर्स भी काम नहीं करते
- कुछ सड़कों पर हाई मास्ट लाइटों के काम न करने से होने वाले अंधेरे से भी हादसे होते हैं
- बीते वर्ष रात में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की बढ़ी है संख्या
- सर्वाधिक सड़क हादसे रात नौ से एक बजे के बीच किए गए दर्ज
- पीड़ितों में पैदल यात्री, साइकिल सवार, दोपहिया वाहन चालक
रात में अधिकतर नशे में कार चलाने वालों के मामले सामने आते हैं, जिनकी चपेट में आने से पैदल यात्री या दो पहिया वाहन सवार आते हैं। लापरवाही से वाहन चलाने व नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों द्वारा नाइट पेट्रोलिंग भी की जाती है। – सत्वीर कटारा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ट्रैफिक पुलिस