नोएडा में गर्भवती की मौत मामले में प्रियंका-अखिलेश ने किया ट्वीट, बताया चूक गंभीर मामला

गौतमबुद्ध नगर: गर्भवती महिला की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बावजूद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं, साथ ही यूपी सरकार को इसमें सुधार की सलाह भी दी है.

प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा ‘कोरोना महामारी के दौरान सरकार को नॉन कोविड बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा. इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. नोएडा में एक गर्भवती महिला के साथ हुआ जा.नलेवा हादसा एक चेतावनी है. यूपी में कई जगहों से इस तरह की खबरें आई हैं। सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि किसी की जान न जाए.’

ADVERTISEMENT

Priyanka Gandhi Vadra

@priyankagandhi

कोरोना महामारी के दौरान सरकार को नॉन कोविड बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा। इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

नोएडा में एक गर्भवती महिला के साथ हुआ जानलेवा हादसा एक चेतावनी है।..1/2https://khabar.ndtv.com/news/uttar-pradesh/up-pregnant-woman-died-in-ambulance-after-13-hour-hospital-hunt-as-hospitals-denied-treatment-2242055/amp/1 

यूपी : 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत, 13 घंटों तक अस्पतालों के चक्कर काटते रहे परिजन

जिलाधिकारी ने बताया कि वहां डाक्टरों ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया. फिर परिजन गर्भवती को नोएडा जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्बुलेंस से उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अन्य अस्पताल…

khabar.ndtv.com

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा ‘उप्र में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वो कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे. भाजपा सरकार ये भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनाए हैं.’

 

Akhilesh Yadav

@yadavakhilesh

उप्र में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वो कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे. भाजपा सरकार ये भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनाए हैं.

View image on Twitter

आपको बता दें कि गर्भवती महिला की मौत के मामले में सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने इस मामले को लेकर सीएमओ समेत दो लोगों को जांच अधिकारी बनाकर उनसे जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की बात कही है.

गर्भवती महिला की हुई थी मौत
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि 12 घंटे के दौरान जिले के आठ अस्पतालों ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *